Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • एक चम्मच चीनी इस विंटर आपके चेहरे की चमक को कर सकती है दोगुना

एक चम्मच चीनी इस विंटर आपके चेहरे की चमक को कर सकती है दोगुना

विंटर आते ही सबसे स्किन का ड्राई होना आम बात है लेकिन इसका खास ख्याल शुरुआत में ही नहीं रखा गया तो ये आगे जाकर हार्मफुल साबित हो सकता है. ऐसे में सबसे पहले लड़कियों के दिमाग में आता है पार्लर या कई तरह के विंटर कॉस्मेटिक क्रीम खरीदने की सोच रहे होंगे.

Advertisement
  • November 3, 2016 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. विंटर आते ही सबसे स्किन का ड्राई होना आम बात है लेकिन इसका खास ख्याल शुरुआत में ही नहीं रखा गया तो ये आगे जाकर हार्मफुल साबित हो सकता है.
 
ऐसे में सबसे पहले लड़कियों के दिमाग में आता है पार्लर या कई तरह के विंटर कॉस्मेटिक क्रीम खरीदने की सोच रहे होंगे. तो ऐसा बिलकुल न करें क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान टिप्स जिसका इस्तेमाल आप आराम से घर बैठे कर सकते है.
 
कुछ घरेलू उपायों से आप स्किन की पहले जैसी चमक पा सकते हैं.
 
चीनी के स्क्रब का इस्तेमाल करें
बाजार में मिलने वाले स्क्रब की जगह पर चीनी के स्क्रब का इस्तेमाल करें. इससे डेड स्किन तो साफ हो ही जाएगी, साथ ही चेहरे का मॉइश्चर भी बना रहेगा.
 
बादाम का तेल लगाएं
सर्दियों में स्किन को कोमल बनाए रखने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद है. इसे आप रात में लगा कर सो जाएं. सुबह तक आपकी स्किन का मॉइश्चर बरकरार रहेगा. 
 
साबुन का इस्तेमाल ना करें
साबुन का इस्तेमाल ना करें. शर्दियों में इससे स्किन और शुष्क हो जाती है. हो सके तो सरसों और हल्दी के उबटन का इस्तेमाल करें. ये आपकी स्किन की चमक और कोमलता बनाए रखेगा.
 
नारियल का तेल लगाएं
नहाने के बाद हलके हाथों से तौलिए का इस्तेमाल करें. हो सके तो नहाने के तुरंत बाद नारियल के तेल से या किसी बॉडी लोशन का प्रयोग करें.
 
गुनगुना पानी का इस्तेमाल करें
चेहरा धोने के लिए ना तो बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्सेमाल करें और ना ही बहुत ठंडे पानी का. थोड़ा गुनगुना पानी ही इस्तेमाल करें.
 

Tags

Advertisement