नई दिल्ली. कहावत है कि सांप का काटा पानी भी नहीं मांगता लेकिन अब सांप का जहर ही दर्द का इलाज बन सकता है. ये इलाज भी किसी ऐसे-वैसे सांप से नहीं बल्कि ‘किलर आॅफ किलर्स’ के नाम से मशहूर ब्लू कोरल स्नेक के जहर से हो सकता है.
आॅस्ट्रलियाई शोधकर्ताओं ने जहरीले सांपों को लेकर एक हैरतंगेज खोज उजागर की है. उनके अध्ययन से पता चला है कि दक्षिण-पूर्व एशिया में पाये जाने वाले खतरनाक ब्लू कोरल स्नेक के जहर से दर्द दूर करने वाली दवा बनाई जा सकती है.
नर्व को करता है सक्रिय
यहां तक कि इस जहर से बने पेनकिलर का कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होता. बता दें कि ब्लू कोरल सांप दो मीटर लंबा होता है. इसकी विष ग्रंथि 60 सेंटीमीटर की होती है. ये सांप ‘किलर आॅफ किलर्स’ के नाम से भी प्रसिद्ध है.
यूनिवर्सिटी आॅफ क्वींसलैंड के ब्रायन फ्राई के अनुसार ब्लू कोरल का जहर शरीर में मौजूद सोडियम चैनल को प्रभावित करता है. यह दर्द खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके अलावा ब्लू कोरल स्नेक के जहर में छह असामान्य पेप्टाइड का भी पता लगाया गया है. यह पीड़ित के सभी नर्व्स को एक साथ सक्रिय कर देता है.