Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • अनचाही प्रेग्नेंसी से बचाने के लिए अब पुरुष लेंगे गर्भ निरोधक इंजेक्शन

अनचाही प्रेग्नेंसी से बचाने के लिए अब पुरुष लेंगे गर्भ निरोधक इंजेक्शन

अक्सर कपल्स के बीच में सेक्स के दौरान प्रीकॉशन्स लेने की समस्या आती रहती है. जो आनचाही प्रेग्नेंसी को रोकती है. इसके ज्यादातर महिलाओं गर्भधारण रोकना पड़ता है. जबकि पुरुषों के पास इसके बहुत कम विकल्प होते हैं. जो काम भी नहीं करते. हाल ही शोधकर्ताओं ने पुरुषों के लिए एक इंजेक्शन तैयार किया है जिसके इस्तेमाल करने से महिला गर्भधारण रोक सकेंगी.

Advertisement
  • November 1, 2016 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जेनेवा. अक्सर कपल्स के बीच में सेक्स के दौरान प्रीकॉशन्स लेने की समस्या आती रहती है. जो आनचाही प्रेग्नेंसी को रोकती है. इसके ज्यादातर महिलाओं गर्भधारण रोकना पड़ता है. जबकि पुरुषों के पास इसके बहुत कम विकल्प होते हैं. जो काम भी नहीं करते. हाल ही शोधकर्ताओं ने पुरुषों के लिए एक इंजेक्शन तैयार किया है जिसके इस्तेमाल करने से महिला गर्भधारण रोक सकेंगी.
 
प्रीकॉसन्स के लिए पुरुषों के पास उपलब्ध तरीकों में कंडोम और दूसरे तरीके हैं जो हार्मोन की तुलना में कम प्रभावी हैं. इसलिए अब इस इंजेक्शन की वजह से महिलाओं को अनचाही प्रेग्नेंसी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
 
यह रिसर्च जेनेवा में 18 से 45 वर्ष के 320 स्वस्थ पुरुषों के बीच में हुआ. पुरुषों को 200 मिलीग्राम के नार्थिस्टेरोन एनथेट (एनईटी-इन) और 1000 मिलीग्राम के टेस्टोस्टेरोन अनडिकेनोएट (टीयू) का इंजेक्शन 26 सप्ताह तक उनके शुक्राणुओं की संख्या रोकने के लिए दिया गया, जो काफी प्रभावी रहा.
 
जेनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अधिकारी ने बताया, ‘पुरुषों के लिए अपने हार्मोन को गर्भनिरोधक बनाना संभव है. इसके लिए सिर्फ एक इंजेक्शन लेना होगा’

Tags

Advertisement