Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • प्यार का इजहार नहीं है मुश्किल, अपनाएं ‘I Love You’ कहने के ये बेस्ट तरीके

प्यार का इजहार नहीं है मुश्किल, अपनाएं ‘I Love You’ कहने के ये बेस्ट तरीके

ऐसा क्यों होता है कि आप किसी को चाहते तो बहुत हैं, लेकिन आप उसके सामने बयां नहीं कर पाते कि आपके दिल में उसके लिए कितनी जगह है. कई दफा आप कोशिश भी करते हैं लेकिन बयां करते-करते रह जाते हैं. आज हम आपको I Love You कहने के अचूक तरीके बताएंगे जिससे आपका प्यार सदा के लिए आपका हो जाएगा.

Advertisement
  • November 1, 2016 8:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. ऐसा क्यों होता है कि आप किसी को चाहते तो बहुत हैं, लेकिन आप उसके सामने बयां नहीं कर पाते कि आपके दिल में उसके लिए कितनी जगह है. कई दफा आप कोशिश भी करते हैं लेकिन बयां करते-करते रह जाते हैं. आज हम आपको I Love You कहने के अचूक तरीके बताएंगे जिससे आपका प्यार सदा के लिए आपका हो जाएगा.
 
1. मैं जब भी तुम्हें देखता हूं तो खुद को सबसे भाग्यशाली मानता हूं.
2. यदि में अपनी सबसे पसंदीदा चीज की बात करुं तो वह है ‘ Y-O-U‘. 
3. तुम्हारे बिना मैं अपनी जिन्दगी की कल्पना भी नहीं कर सकता.
 
 
4. तुम मेरी खुशी के लिए जो करती हो उसे मैं कभी भूल नहीं सकता.
5. मैं अपनी बची जिन्दगी को तुम्हारे साथ गुजारने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.
6. तुम इतनी खूबसूरत लग रही हो कि मेरी नजरें नहीं हट रही हैं.
 
 
7. इस दुनिया में तुम ही ऐसी हो जिसके साथ मैं जिन्दगी हंसी-खुशी बिता सकता हूं.
8. मुझे यकिन ही नहीं हो रहा है कि हम दोनों एक दूजे के लिए ही बने हैं.
 
 
9. सुबह की रौशनी और रात की चांदनी तुम ही हो.
10. जब भी मैं सोकर उठता हूं तो मेरे चेहरे पर नई मुस्कान होती है कि तु्म्हारे साथ एक दिन और बिताने का सुख मिला.
11. तुम इस दुनिया की सबसे अच्छी गर्लफ्रेंड हो.
12. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं सकता. मैं तुम्हें बेहद प्यार करता हूं और करता रहूंगा.

Tags

Advertisement