Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • इन उपायों से आपके चेहरे पर नहीं होगा दिवाली के प्रदूषण का असर, चमकती रहेगी त्वचा

इन उपायों से आपके चेहरे पर नहीं होगा दिवाली के प्रदूषण का असर, चमकती रहेगी त्वचा

दीवाली फेस्टिवल शुरू हो चुका है. ऐसे में हर लड़की चाहती हैं कि इस खास मौके पर एट्रेक्टिव और ब्यूटीफुल दिखें. इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ खास उपाय करने होंगे. सबसे पहले हेल्दी फूड और दिन में दो बार अपने चेहरे को साफ पानी से साफ करें.

Advertisement
  • October 29, 2016 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दीवाली फेस्टिवल शुरू हो चुका है. ऐसे में हर लड़की चाहती हैं कि इस खास मौके पर एट्रेक्टिव और ब्यूटीफुल दिखें. इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ खास उपाय करने होंगे. सबसे पहले हेल्दी फूड और दिन में दो बार अपने चेहरे को साफ पानी से साफ करें.
 
आज हम आपके लिए लाए हैं कोकूना सेंटर ऑफ एस्थेटिक ट्रान्सफॉमेशन की फेशियल एस्थेटिक मेडिकल हेड रीमा अरोड़ा के कुछ ब्यूटी टिप्स को, जिन्हे अपनाकर आप भी दिवाली की जगमगाहट के बीच आसानी से चमक सकती हैं. सोने से पहले मेकअप हटाकर चेहरे को अच्छी तरह से साफ करके मॉइस्चराइजर लगाना नहीं भूलें. मेकअप नहीं हटाने से मुहांसा होने और चेहरे को नुकसान पहुंचने की संभावना रहती है.
 
बेसन, हल्दी और चंदन 
पाउडर को मिलाकर इसमें गुलाबजल डालें और गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को उबटन की तरह चेहरे और शरीर के विभिन्न अंगों पर लगाएं और जब यह आधा सूख जाए, तो स्नान कर लें.
 
तिल का पेस्ट लगाएं
तिल को रातभर दूध या पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसका पेस्ट तैयार करके उबटन की तरह प्रयोग करें. यह न केवल आपके निखार को बढ़ाएगा बल्कि ठंड से भी त्वचा की रक्षा करेगा.
 
कच्चे दूध में बेसन और हल्दी मिलाकर लेप लगाएं
कच्चे दूध में बेसन और हल्दी मिलाकर लेप तैयार करें और इसे शरीर पर लगाएं. त्वचा के रूखेपन से बचने का यह एक बेहतर तरीका है. यह आपकी त्वचा को मॉयश्चर देगा और रूप निखारेगा.
 
नीम और तुलसी की पत्तियों को पीसकर लेप लगाएं
नीम और तुलसी की पत्तियों को पीसकर लेप तैयार कर लें और पूरे शरीर पर लगाएं. यह एंटीबायोटिक की तरह काम करेगा और त्वचा के कीटाणुओं का नाश कर त्वचा को स्वस्थ बनाएगा.
 
चावल का आटा लगाएं
एक चम्म्च चावल का आटा लेकर इसमें बराबर मात्रा में शहद और गुलाबजल डालें और अच्छी तरह मिलाकर लेप तैयार करें. इस लेप को लगाने से त्वचा मुलायम बनेगा और उस कसाव भी आएगा.

Tags

Advertisement