नई दिल्ली. खराब हेयर स्टाइल और खराब बाल पर्सनालिटी पर असर डालते हैं. अच्छे बालों के कारण पर्सनालिटी में चार चांद लग जाते हैं लेकिन जब यही बाल अगर टूटने लग जाए तो पर्सनालिटी पर भी इसका साफ असर देखने को मिलता है. ऐसे में जरूरी है कि इन बातों को ध्यान में रखा जाए ताकी बालों की चमक बरकरार रखी जा सके.
कंघी का हो सही चयन
किसी भी तरह की कंघी को बालों में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बालों पर कंघी करने के लिए चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें. इससे बालों के टूटने में कमी आएगी.
बालों को ज्यादा ना रगड़े
गीले बाल बहुत मुलायम होते हैं इसलिए बाल धोने के बाद उन्हें हल्के हाथों से तौलिए से पोछें. बालों को तौलिए से ज्यादा रगड़े नहीं. इन्हें ज्यादा रगड़ने से ये खराब हो सकते हैं.
गीले बालों पर कंघी ना करें
गीले बालों पर कंघी नहीं करनी चाहिए. बालों को थोड़ा सूखा लेने के बाद कंघी करनी चाहिए.
केमिकल को कहें ना
जाने अनजाने में बालों में हम केमिकल डले उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं. ये बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए केमिकल को बालों से दूर ही रखें.
हर्बल शैम्पू का करें उपयोग
शैम्पू और कंडीशनर का प्रयोग करने की बजाए हर्बल शैम्पू बालों के लिए ज्यादा अच्छे होते हैं.