Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • सर्दियों में त्वचा रहेगी हमेशा कोमल, अपनाएं ये कुछ खास टिप्स

सर्दियों में त्वचा रहेगी हमेशा कोमल, अपनाएं ये कुछ खास टिप्स

सर्दियां नजदीक आ रही हैं. यह मौसम वाकई दिल को खुश कर देता है लेकिन इस मौसम का ठंडापन और रूखापन स्किन से नमी को खींच लेता है. जिस वजह से स्किन रूखी और फटी-फटी सी लगने लगती है. इस मौसम में आपको अपनी स्किन का खास खयाल रखना बहुत जरूरी है.

Advertisement
  • October 27, 2016 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सर्दियां आ रही हैं. यह मौसम वाकई दिल को खुश कर देता है लेकिन इस मौसम का ठंडापन और रूखापन स्किन से नमी को खींच लेता है. जिस वजह से स्किन रूखी और फटी-फटी सी लगने लगती है. इस मौसम में आपको अपनी स्किन का खास खयाल रखना बहुत जरूरी है.
 
इस मौसम में क्रीम, लोशन और अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट इस  लेना फायदमंद होता है. ये बिना किसी नुकसान के आपकी स्किन को तरोताजा बनाए रखते हैं. सर्दियों में स्किन को ड्राय होने से बचाएं इसके  साथ ही स्किन का कैसे रखें खास खयाल जानें कुछ खास तरीके 
 
अच्छा लोशन लें 
हमेशा अच्छा लोशन का ही चुनाव करें, जो आपकी उम्र और आपकी त्वचा के मुताबिक हो और जो धूप से बचा सके. बादाम, कैस्टर और एलोवेरा जैसी चीजें सर्दियों में खासतौर से स्किन को पोषण और नमी देते हैं. लोशन की बजाए स्किन केयर क्रीम इस्तेमाल करें. क्योंकि स्किन केयर क्रीम त्वचा को प्रोटेक्ट करते हैं.
 
गर्म शॉवर 
सर्दियों में हर सुबह एक गर्म शावर जरूर लें इससे आप फ्रेश फील करेंगे और इसके साथ ही यह स्किन को हाइजिन को बनाएं रखता है. लेकिन इस बात ध्यान का खास ध्यान रखें कि पानी का तापमान बहुत ज्यादा गर्म न हो क्योंकि यह स्किन की नमी को सोख लेता है.
 
बॉडी ऑयल भी जरूरी है
स्किन पर बॉडी ऑयल से मालिश करने से यह सूखेपन को दूर रखता है. लेकिन यह हमेशा पॉसिबल नहीं हो पाता तो नहाने से पहले ही लगा लें. ऐसे बॉडी ऑयल का चुनाव करें जो ज्यादा चिकनाई युक्त न हो और जो जल्दी ऑबजर्व हो जाए.  
 
 
सही फेस वॉश लें
सर्द औ सूखे मौसम में फेस का भी ध्यान रखना जरूरी है. ऐसे में संतुलित, सौम्य व हाइड्रेंटिंग फेसवॉश यूज करें जिसमें दूसरे क्लेंजिग व मॉइश्चराइजिंग जड़ी-बूटियों के साथ-साथ एलोवेरा पर्याप्त मात्रा में हो.

Tags

Advertisement