नई दिल्ली. कई बार ऐसा देखा जाता है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले सेक्स में कम रुचि लेती हैं. ऐसा होने के पीछे कई वजह भी हो सकती हैं. आइए आप को बताते हैं ऐसी ही कुछ वजह जिनसे महिलाएं सेक्स में कम रुचि लेती है.
डर हो सकता है वजह
हो सकता है कि बीते समय में हुई किसी छेड़छाड़ या किसी शारीरिक तौर पर हुए नुकसान की वजह से महिलाओं के मन में डर बैठ गया हो. जिससे भी महिलाएं सेक्स में रुचि नहीं लेती हैं.
बुरा बर्ताव
पति के जरिए पत्नी के साथ किया गया बुरा बर्ताव भी सेक्स के प्रति महिलाओं की रुचि को कम करता है. पति के पत्नी पर किए गए हिंसक व्यवहार भी उनके मन में प्यार को पनपने नहीं देता. जिससे वो सेक्स से दूर भागती हैं.
भावनात्मक दूरी
पति-पत्नी में भावनात्मक दूरी हो सकती है. जिस कारण महिलाओं में सेक्स की कम रुचि देखी जाती है. अच्छे शारीरिक संबंधों के लिए जरूरी है कि भावनात्मक स्तर पर भी दोनों एक दूसरे के पास हों. अगर दोनों भावनात्मक तौर पर एक दूसरे से जुड़ें होंगे तो शारीरिक संबंध बेहतर बनाए जा सकते हैं.
तनाव
किसी तरह का तनाव या चिंता के कारण भी सेक्स में महिलाओं की रुचि कम हो सकती है.