करवा चौथ में चाहिए पति की लंबी उम्र तो भूलकर भी न करें ये काम…

नई दिल्ली. आज के दिन सुहागिनों ने अपने पति के लिए करवा चौत का व्रत रखा है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ का व्रत सुहागिनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्रत माना गया है. यह व्रत सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करती हैं.
करवा चौथ का यह व्रत कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्थी को मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखकर रात में चांद दिखते ही अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलती हैं.
करवा चौथ पर न करें ये काम
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार वैसे तो हर जगह के अनुसार करवा चौथ की पूजन विधि अलग-अलग होती है. इस व्रत को रखने से एक दिन पहले महिलाएं हाथों में मेंहदी रचाती हैं. ज्यादातर महिलाएं अपने घर की परंपराओं और रीति रिवाजों के अनुसार पूजा करती हैं और कहानी सुनती हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं, जो करवा चौथ व्रत के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिएं.
  • आज के दिन किसी भी सुहागन को बुरा – भला कहने के अलावा उसे शाप देने की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए.
  • सुहागिनों को इस दिन खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि सुहाग सामग्री यानि चूड़ी, लहठी, ब‌िंदी, स‌िंदूर को कचड़े में बिल्कुल ना फेंके. इतना ही नहीं अगर चूड़ी पहनते वक्त टूट भी जाए तो उसे संभालकर पूजा स्थान पर रख दें.
  • आज के दिन सबसे खास बात ध्यान रखें कि अपने मन में पति के अलावा किसी भी अन्य पुरूष का किसी भी तरह का कोई विचार ना लाएं.
  • करवा चौथ का व्रत रखने वाली सुहागिनों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आज के दिन स‌िलाई, कटाई, बुनाई के ल‌िए कैंची, सुई, चाकू का इस्तेमाल न करें.
ऐसे करें करवा चौथ की पूजन विधि
वहीं ज्योतिषियों के अनुसार इस बार करवा चौथ पर ग्रह दशा, नक्षत्र, वार तीनों का अद्भुत महासंयोग बन रहा है. इस दिन व्रत करने से महिलाओं को 100 व्रतों का वरदान मिल सकता है. वहीं पति की लंबी आयु करने के लिए करवा चौथ की पूजन विधि ऐसे करें.
  • इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करके पति, पुत्र, पत्नी और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करके निर्जला व्रत रखें.
  • वैसे तो करवा चौथ पर महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. लेकिन कहीं-कहीं पर लोग सरगी खाने भी खाते हैं. सरगी में, मिठाई, फल, सेंवई, पूड़ी और साज-श्रंगार की सामग्री भी दी जाती है. सरगी करने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए.
  • ऐसा माना जाता है कि इस दिन जो चंद्रमा की पूजा करता है. उसके सारे पाप दूर हो जाते हैं. उसे लंबी उम्र की प्राप्ति होती है.
  • इस दिन मां पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी का पूरे दिन ध्‍यान करें. करवा चौथ व्रत के दिन दीवार पर गेरू और पिसे चावलों के घोल से करवा माता का चित्र बनाते हैं. अगर ऐसा न हो पाए तो करवा चौथ के चित्र या कैलेंडर की पूजा करें. इस दिन आप पूरियां अठावरी के लिए बनाई जाती हैं.
  • इस दिन पीली मिट्टी से मां गौरी और गणेश जी जी बनाएं जाते हैं. इस दिन पीली मिट्टी से मां गौरी और गणेश जी जी बनाएं जाते हैं. मां गौरी का अच्छे से श्रृंगार करके उनसे सुहाग लेने की परंपरा है.
  • इस दिन सुहाग की चीजें जैसे कंघी, सिंदूर, चूडिय़ां, साड़ी  फल, फूल, मेवा, बायन, मिष्ठान, बायना सास को देने चाहिएं और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए. कई क्षेत्रों में सुहागिन स्त्रियां आपस में करवा बदलती हैं.
admin

Recent Posts

128 मौतें, 800000 बेघर, तिब्बत में भूकंप के खौफनाक मंजर का जिम्मेदार कौन?

भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…

23 minutes ago

फिल्म Emergency के सीन काटने पर कंगना रनौत भड़की, कहा- मज़ाक बनाने…

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…

35 minutes ago

मिल गया AI इंजीनियर अतुल सुभाष के जिगर का टुकड़ा! निकिता ने यहां छुपाया था 4 साल का बेटा

सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…

41 minutes ago

आश्रम के बाथरूम में लड़की ने कर डाला कांड, तबीयत बिगड़ने पर खुला बड़ा राज, डर के चलते कर दी एक और गलती

छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…

50 minutes ago

ISRO: कौन हैं वी. नारायणन जो 14 जनवरी से संभालेंगे ISRO चीफ का पद

वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…

1 hour ago

अमित शाह की योगी को दो टूक, 31 मार्च तक यूपी में लागू करें तीनों नये आपराधिक कानून

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…

1 hour ago