Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस चाय वाले की तस्वीर, देखेंगी तो आप भी हो जाएंगी लट्टू

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस चाय वाले की तस्वीर, देखेंगी तो आप भी हो जाएंगी लट्टू

चायवाला का नाम सुनते ही आपके मन में एक ऐसे आदमी का पिक्चर आता है बेचारा टाइप, गंदे कपड़े पहने जो गरीबी की वजह से चाय बेचते नजर आ रहा है. लेकिन पाकिस्तान का ये चायवाला जिसे देखते ही लड़कियों के दिल की धड़कन रुक जाती है.

Advertisement
  • October 17, 2016 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. चायवाला का नाम सुनते ही आपके मन में एक ऐसे आदमी का पिक्चर आता है बेचारा टाइप, गंदे कपड़े पहने जो गरीबी की वजह से चाय बेचते नजर आ रहा है. लेकिन पाकिस्तान का ये चायवाला जिसे देखते ही लड़कियों के दिल की धड़कन रुक जाती है. और सबसे खास बात यह है कि जब से इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है फैंस की लंबी लिस्ट हो गई है.
 
दरअसल बात यह है कि @jiah_ali ने इस्लामाबाद के इस चायवाले की तस्वीर पोस्ट की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
नीली आंखों वाले इस चायवाले की तस्वीर पर लोग ख़ूब चुस्की ले रहे हैं.
 
 
क्या महिलाएं क्या पुरुष- सबकी इस चायवाले की ख़ूबसूरती पर अपनी-अपनी राय है. किसी को इस चायवाले की तरह अपना पति चाहिए, तो कोई ये कह रहा है कि पाकिस्तान का चायवाला बॉलीवुड के स्टार्स से ज़्यादा सेक्सी है.
 
बता दें कि इस चायवाले की तस्वीर सोशल मीडिया पर क्या आई, महिलाओं ने इसे लेकर अपनी दीवानगी ज़ाहिर करना शुरू कर दिया. है 
 

Tags

Advertisement