नई दिल्ली. अगर आप रिलेशनशिप में है और अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट होते समय कोई गलती हो गई तो अनचाही प्रेग्नेंसी आपकी मुसीबत का कारण बन जाती है. अगर आप इंटीमेट का मजा बिना किसी टेंशन के लेना चाहती हैं तो इन गलतियों को कभी न करें.
बर्थ कंट्रोल
अगर आप प्रेग्नेंट न होने के लिए दवाएं खाती हैं तो रेगुलर इसका इस्तेमाल करें. क्योंकि अगर किसी एक दिन आपने दवा नहीं खाई तो इससे भी आपकी प्रेग्नेंसी के चांसेस कही ज्यादा बढ़ जाते हैं.
एनल इंटरकोर्स
एनल से सेक्स करने पर भी आपके प्रेग्नेंट होने के चांसेस बने रहते हैं. क्योंकि सीमेन फ्लो हो सकता है.
कंडोम लीक होने से
बहुत जल्दबाजी में कंडोम पहनने या खोलते समय उसमे उंगली का नाखून लग जाने आदि से भी कंडोम में छेंद हो सकता है और जिससे आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं.
ऑयल वाला ल्यूब्रीकेंट
कई लोग सेक्स करने के दौरान ऑयल या कंडोम इस्तेमाल करते हैं या कंडोम के साथ भी ऑयल लगाकर करते हैं जिससे कंडोम फिसलता है और उसमें छेंद हो जाता है.
एक साथ नहाने से
आपको शायद यह पता न हो लेकिन अगर आप अपने पार्टनर के साथ नहाती हैं तो उस दौरान कई बार सेक्स करने से भी आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं.