VIDEO: बेड पर लड़के क्यों लड़कियों से पहले हो जाते हैं पस्त ?
VIDEO: बेड पर लड़के क्यों लड़कियों से पहले हो जाते हैं पस्त ?
आज के मार्डन जमाने में सेक्स को लेकर लोग अवेयर हैं. अपनी सेक्स लाइफ में रोमांस और प्यार को बढ़ाने के लिए कपल्स तरह-तरह के पॉजिशन या फोरप्ले ट्राई करते हैं. लेकिन इतना अवेयर होने के बावजूद कुछ गलतियां कर बैठते है.
September 30, 2016 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आज के मार्डन जमाने में सेक्स को लेकर लोग अवेयर हैं. अपनी सेक्स लाइफ में रोमांस और प्यार को बढ़ाने के लिए कपल्स तरह-तरह के पॉजिशन या फोरप्ले ट्राई करते हैं. लेकिन इतना अवेयर होने के बावजूद कुछ गलतियां कर बैठते है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक 45 प्रतिशत पुरुष बहुत तेजी से महज 2 मिनट में सेक्स करते हैं. लेखल हैरी फिच ने नर्व डॉट कॉम से कहा,” महिला के लिए इंटरकोर्स के जरिए ऑर्गेज्म तक पहुंचने के लिए दो मिनट बहुत कम है.
फिच ने अपनी किताब द न्यू नेकेड द अल्टीमेट सेक्स एजूकेशन फॉर अप्स को लॉन्च किया. इस किताब में उन्होंने सेक्स से जुड़ी सभी प्रॉबल्म की चर्चा की है. फिच के अनुसार सेक्स का औसत समय 7.3 मिनट है जो महिलाओं के आइडल समय से सिर्फ 4 मिनट कम है. आपके भी सेक्स लाइफ में है प्रॉबल्म तो अपनाएं ये टिप्स. इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाया गया है कि कैसे आप अपने सेक्स लाइफ को बेहतर बना सकते है.