नई दिल्ली. वर्किंग वुमन हो या हाउस वाइफ अपने ब्यूटी को लेकर सतर्क तो रहना ही चाइये. महिलाएं अपने गर्दन या केहुनी पर हो रहे कालेपन को लेकर परेशान रहती हैं. यह कालापन आपके सूरज के संपर्क में आने से आपकी गर्दन का रंग काला होने लगता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने गर्दन पर हो रहे काले पन को असानी से मिटा कर सकती हैं.
बादाम और शहद लगाएं
बदाम सेहत और दिमाग के लिए फायदेमन्द है ठीक वैसे ही यह बालों के लिए भी काफी उपयोगी है. इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़े बादाम लें और इसे पीस लें. अब इसमें 1चम्मच दूध और शहद मिक्स कर लें. इस पेस्ट को गर्दन पर लगाएं. इसे हफ्ते में 3-4 बार लगाएं.
ऐलोवेरा लगाएं
ऐलोवेरा के रस को गर्दन पर लगाने से भी कालेपन कि समस्या से जल्द निजात मिल जाए.
अखरोट का इस्तेमाल करें
गर्दन पर काले दाग को हटाने के लिए आप अखरोट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. अखरोट को पीस लें फिर इसमें दहीं मिलाकर पेस्ट बना लें और गर्दन के काले हिस्से पर लगाये सूखने के बाद पानी से धो लें.
खीरा लगाएं
खीरा त्वचा कि रंग को निखारता है इसलिए इसे भी लगभग 10 मिनिट तक गर्दन पर रखें. इससे भी आपको कालेपन से छुटकारा मिलेगा.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…