पटना. बिहार अब हाइटेक हो रहा है. अब तक पिज़्ज़ा, बर्गर के लिए ऑनलाइन ऑर्डर तो आपने किये ही होंगे पर अब आप चाय भी ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर या ऑफिस में मंगा सकते है.
इस सुविधा की शुरुआत चाय-पी.कॉम की तरफ से की गयी है. 16 जून से शुरू की गयी इस सेवा के तहत फिलहाल पटना के डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड, एसपी वर्मा रोड, एग्जीबिशन रोड, जमाल रोड में चाय कि डिलीवरी की जा रही है. जो दिसम्बर तक पटना के अन्य इलाकों में भी शुरू हो जाएगी. इस व्यवस्था के तहत चाय आपके घर तक सिर्फ 7 रूपए में पहुंचेगी हालांकि वैरायटी बदलने के साथ चाय का मूल्य बढ़ भी सकता है.
चाय-पी.कॉम के सीईओ सरोज कुमार ने बताया कि “फिलहाल हमारी कंपनी में 20 लोग कार्यरत हैं जिसमे 15 डिलीवरी बॉय, 2 टी मेकर व तीन अन्य ऑफिस स्टाफ हैं.” उनके अनुसार वो अभी 17 तरह की चाय डिलीवरी करते है. जल्द ही वो 112 तरह की चाय, कॉफ़ी और स्नैक्स लोगो के लिए उपलब्ध कराएंगे. अगर आप चाय-पी.कॉम से चाय मंगवाना चाहते हैं तो आप इनकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर बुक करा सकते है. चाय के लिए ऑनलाइन ऑर्डर सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक दिया जा सकता है.