Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • सावधान: रोमांस के दौरान एक लव बाइट का निशान ले सकती है आपकी जान !

सावधान: रोमांस के दौरान एक लव बाइट का निशान ले सकती है आपकी जान !

अगर आप भी प्यार में रोमांस या सेक्स के दौरान अपने पार्टनर के शरीर पर काट लेते हैं. जिसे हिक्की या लव बाइट्स भी कहते हैं. तो इस लव बाइट्स से सावधान हो जाइए. क्योंकि आपकी यह गलती दूसरे पार्टनर के मौत का कारण बन सकती है.

Advertisement
  • September 17, 2016 8:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अगर आप भी प्यार में रोमांस या सेक्स के दौरान अपने पार्टनर के शरीर पर काट लेते हैं. जिसे हिक्की या लव बाइट्स भी कहते हैं. तो इस लव बाइट्स से सावधान हो जाइए. क्योंकि आपकी यह गलती दूसरे पार्टनर के मौत का कारण बन सकती है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मेक्सिको में लव बाइट्स से जुड़ी ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना उस वक्त सामने आई है. जब  यहां 17 साल के एक लड़के की गर्लफ्रेंड ने रोमांस के दौरान उसके गले पर लवबाइट दे दिया था. इस दौरान बाइट की जगह पर एक डार्क कलर का निशान बन गया था, लेकिन उस वक्त दोनों ने इसे आम बात समझकर ध्यान नहीं दिया था. 
 
इसके कुछ दिन बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसे देखते हुए उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. डॉक्टर्स के अनुसार लवबाइट कारण उसके गले में ब्लड क्लॉट हो गया.  खून का यह थक्का उसके दिमाग तक पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई.
 
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटना
लव बाइट से जुड़ी ऐसी घटना पहले भी सामने आ चुकी है. जहां 44 साल की एक महिला को लव बाइट की वजह ले लकवा मार दिया था. हालांकि वो महिला बाद में ठीक हो गई थी, लेकिन इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है.
 

Tags

Advertisement