आखिरी हुक तक फिट होने वाली ‘ब्रा’ ही पहनें, नहीं तो भुगतना पड़ेगा कुछ ऐसा

हमेशा अपनी ब्रा के सबसे बाहरी हुक को ही बंद करें. एक ब्रा ज्यादा से ज्यादा काफी समय बाद 3 इंच से ज्यादा नहीं बढ़ सकती. इसलिए ध्यान रखें कि हमेशा आखिरी हुक तक फिट होने वाली ब्रा ही खरीदें.

Advertisement
आखिरी हुक तक फिट होने वाली ‘ब्रा’ ही पहनें, नहीं तो भुगतना पड़ेगा कुछ ऐसा

Admin

  • September 14, 2016 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जब भी महिलाएं ब्रा खरीदने शॉप पर जाती हैं तो वह शर्म की वजह से सही से चुनाव नहीं कर पाती. जिसकी वजह से कई बार ऐसा होता है कि जल्दी-जल्दी में ऐसा ब्रा लेकर आती हैं जो आगे जाकर प्रॉब्लम करती हैं. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि कई महिलाओं को पता ही नहीं कैसा ब्रा पहनना चाहिए या उनकी ब्रा की सही साइज क्या है ? अपनाएं ये टिप्स
 
 
  •  
  •  
  •  

 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 

 
 
 
साइज की ही ‘ब्रा’ पहने
आप कई बार अपनी ब्रा को चुनते समय परेशान हो जातीं हैं. खासकर उसके कप साइज को लेकर. अगर आपको लगता है कि आपका साइज D है तो इसका मतलब ये नहीं है कि सभी साइज का D कप साइज ही आपको पहनना चाहिए. हो सकता है किसी दूसरे ब्रांड में भी ऐसा ना हो. इसलिए किसी ब्रांड के साइज का ख्याल रखें.
 
फिट होने वाली ‘ब्रा’ ही पहनें
हमेशा अपनी ब्रा के सबसे बाहरी हुक को ही बंद करें. एक ब्रा ज्यादा से ज्यादा काफी समय बाद 3 इंच से ज्यादा नहीं बढ़ सकती. इसलिए ध्यान रखें कि हमेशा आखिरी हुक तक फिट होने वाली ब्रा ही खरीदें.
 
रोजना हल्के साबुन या डिटरजेंट से साफ करें
अपनी हर ड्रेस पर एक ही ब्रा को पहनने से बचें चाहे वो आपकी कितनी भी फेवरेट क्यों ना हो.अपने अतर्वस्त्रों को हल्के साबुन या डिटरजेंट से ही साफ करें तो वो लम्बे समय तक चलेंगे.
 
छोटी साइज की ब्रा न पहनें
बहुत छोटी साइज की ब्रा पहनने से बचें. आप अपने पास कम से कम 5 से 6 सेट ब्रा रखें. जिससे ये लम्बे समय तक आपके पास रहेगी.
 
एक ही ब्रा दो दिन तक न पहनें
लगातार दो दिन तक एक ही ब्रा पहनने से बचें. रोज बदलते रहें इससे ब्रा का लचीलापन बना रहेगा और इन्फेक्शन का खतरा कम रहेगा.
 

Tags

Advertisement