नई दिल्ली. अगर आप को भी टैटू बनवाने का शौक है, लेकिन परमानेंट टैटू बनवाते समय होने वाले दर्द से डर लगता है. तो अब आपको इससे डरने की या लाइफ टाइम झेलने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब आपके लिए एक ऐसा टैटू आ गया है जो बिना किसी दर्द के आपके शौक को पूरा करेगा. हम बात कर रहे हैं मैग्नेटिप स्ट्रिप DuoSkin की.
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार MIT के स्टूडेंट DuoSkin के नाम से एक मैग्नेटिप स्ट्रिप तैयार किया है. यह मैग्नेटिप स्ट्रिप इंसानी स्कीन पर आसानी चिपक जाती है. जिससे आप परमानेंट टैटू की तरह होने वाले दर्द झेलने से बच सकते हैं. इतना ही नहीं इसे आप लैपटॉप या स्मार्टफोन के जरिये कंट्रोल कर हर वो आकार में बदल सकते हैं जिसमें आप बदलना चाहते हैं. जिससे आपको अपने शरीर पर लाइफटाइम एक ही तरह का देखकर बोर नहीं होंगे. बल्कि अपनी मर्जी के अनुसार इसे बदल सकते हैं.
सेटिंग्स के साथ बदलता है कलर
इस मैग्नेटिप स्ट्रिप की खास बात यह है कि यह एक गोल्डन कलर की टेम्परेरी टैटू जैसा है. जब भी आप अपने स्मार्टफोन से इसकी सेटिंग्स बदलेंगे तो इसके साथ इसका कलर भी बदलने लगता है.