Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • गैजेट्स के दीवानों के लिए खुशखबरी, इन 5 गैजेट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

गैजेट्स के दीवानों के लिए खुशखबरी, इन 5 गैजेट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

गैजेट्स के दीवानो के लिए 15 अगस्त से दीपावली तक का समय डिस्काउंट ऑफर्स से भरपूर रहता है. ऐसे में फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन, स्नैपडील जैसी ई कॉमर्स साईट अलग अलग गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर लेकर मौजूद हैं.

Advertisement
  • August 12, 2016 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. गैजेट्स के दीवानो के लिए 15 अगस्त से दीपावली तक का समय डिस्काउंट ऑफर्स से भरपूर रहता है. ऐसे में फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन, स्नैपडील जैसी ई कॉमर्स साईट अलग अलग गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर लेकर मौजूद हैं. हम यहां उन 5 गैजेट्स की जानकारी आपको दे रहे हैं जिन पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध है. फिर देर कैसी? शॉपिंग शुरू की जाए ! 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
1. Apple iPad Air 2 पर 8,000 रूपये का डिस्काउंट
 
 
यह एप्पल आई-पैड एयर 2 खरीदने का एक दम सही समय है. फ्लिपकार्ट एप्पल आई-पैड एयर 2 पर 8000 रुपयों का डिस्काउंट दे रही है. फ्लिपकार्ट पर फ़िलहाल यह 27,990 रुपये में उपलब्ध है. एप्पल आई-पैड एयर 2, 9.7 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. साथ ही यह रेटिना डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट आईडी को भी स्पोर्ट करता है. यह गैजेट खरीदने और ज्यादा जानकारी के लिए आप इस दिए गए लिंक पर जा सकते हैं.
 
लिंक: https://www.flipkart.com/apple-ipad-air-2-wi-fi-16-gb-tablet/p/itme93hsfcurdg4a
 
2. Moto 360 Sport smartwatch पर 5,000 रूपये का डिस्काउंट
 
 
अगर आप  स्मार्टवॉच खरीदने की तयारी में थे तो मोटोरोला की 360 स्पोर्ट स्मार्टवॉच 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. 20,000 की  कीमत वाली यह स्मार्टवॉच इस वक़्त 14,999 रुपये में उपलब्ध है. ज्यादा जानकारी और गैजेट खरीदने के लिए दिए गए लिंक का इस्तमाल करें. 
 
लिंक: https://www.flipkart.com/motorola-moto-360-sport-smartwatch/p/itmehcsmpg6hzdgr
 
3. LG 43-inch Full HD smart LED TV पर 10,000 रुपयों की छूट
 
 
इस 15 अगस्त के मौके पर अगर आप अपने पुराने उबाऊ टीवी से आज़ादी पाकर कोई स्मार्ट एलईडी टीवी घर लाना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट एलजी के 43 इंची फुल एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी पर 10,000 रुपयों का डिस्काउंट दे रहा है. फिलहाल यह 23,989 रुपये में मौजूद है. प्रोडक्ट खरीदने और ज्यादा जानकरी के लिए आप दिए गए लिंक पर जा सकते हैं.
 
लिंक: http://bit.ly/2bnt53P
 
4. Fitbit fitness bands and smartwatches पर 25% का डिस्काउंट
 
 
फ्लिपकार्ट पर फिटबिट फिटनेस बैंड्स पर 25% का डिकाउंट मिल रहा है. यह फिटनेस बैंड्स स्मार्टवाच का भी काम करते हैं. इसे खरीदने के लिए और ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 
 
लिंक: http://bit.ly/2bnP3Ys
 
 
5. Moto X Style पर 6,000 की छूट 
 
 
फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला के प्रीमियम मोबाइल मोटो एक्स स्टाइल पर 6,000 रुपयों की छूट मिल रही है. 26,999 की कीमत का यह फोन 20,999 में उपलब्ध है. गैजेट को खरीदने और इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए लिंक का इस्तमाल करें. 
 
लिंक: https://www.flipkart.com/moto-x-style/p/itmeajtqebm7yc9b  

Tags

Advertisement