Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • ‘OMG, फिर क्या हुआ, चौंक जाएंगे’ टाइप की खबरें लटकाएगा सुपर संपादक Facebook

‘OMG, फिर क्या हुआ, चौंक जाएंगे’ टाइप की खबरें लटकाएगा सुपर संपादक Facebook

OMG, फिर क्या हुआ, चौंक जाएंगे, दंग रह जाएंगे, दांतों तले ऊंगलियां दबा लेंगे जैसी हेडलाइन्स जो रीडर्स को क्लिक के लिए मजबूर तो करती हैं लेकिन उन्हें ख़बर के नाम पर निराशा ही हाथ लगती है, ऐसी खबरों से अपने यूजर्स को बचाने के लिए फेसबुक ने तकनीकी बदलाव कर दिए हैं.

Advertisement
  • August 6, 2016 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कैलिफॉर्निया. OMG, फिर क्या हुआ, चौंक जाएंगे, दंग रह जाएंगे, दांतों तले ऊंगलियां दबा लेंगे जैसी हेडलाइन्स जो रीडर्स को क्लिक के लिए मजबूर तो करती हैं लेकिन उन्हें ख़बर के नाम पर निराशा ही हाथ लगती है, ऐसी खबरों से अपने यूजर्स को बचाने के लिए फेसबुक ने तकनीकी बदलाव कर दिए हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बदलाव का असर इस तरह की अधूरी, भ्रामक या उत्तेज़क हेडलाइन के सहारे हिट्स और क्लिक बटोरने वाली वेबसाइट्स पर सबसे ज्यादा दिखेगा क्योंकि फेसबुक की नई एलगॉरिथम इस तरह की खबरों को फिल्टर करेगी और उसे कम से कम लोगों तक पहुंचने देगी.
 
 
फेसबुक ने एक बयान में कहा है कि यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे थे कि इस तरह की भ्रामक हेडलाइन से वो क्लिक कर देते हैं लेकिन उन्हें कंटेंट पढ़ने के बाद निराशा हाथ लगती है. फेसबुक का कहना है कि यूजर्स का समय फालतू के कंटेंट पर बर्बाद न हो इसलिए वो ऐसे हेडलाइन्स को फिल्टर करेगा. 
 
Stay Connected with InKhabar | Hindi News Android App | Facebook | Twitter
 
यूजर्स सस्पेंस वाले हेडलाइन देखकर क्लिक करता है और फिर निराश हो जाता है. फेसबुक चाहता है कि शेयर किए जा रहे कंटेंट का हेडलाइन बिल्कुल स्पष्ट और तथ्यपूर्ण हो ताकि यूजर्स को पता हो कि वो क्लिक करने के बाद क्या पढ़ने जा रहा है. फेसबुक हेडलाइंस से सस्पेंस पैदा करके क्लिक और हिट्स बटोरने वाली साइट्स के लिए तकनीक की बड़ी दीवार खड़ी करने जा रहा है जो फेसबुक यूजर्स के लिए राहत की बात है.
 
 

Tags

Advertisement