#Kickass Torrent के बाद अब Torrentz.eu का शटर भी डाऊन !

अभी कुछ हफ्तों पहले किकएस टॉरेंट्स बंद हुआ था लेकिन शुक्रवार को Torrentz.eu ने भी अपने पोर्टल बंद किए जाने का ऐलान किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Torrentz.eu ने अलविदा पार्टी का ऐलान किया है.

Advertisement
#Kickass Torrent के बाद अब Torrentz.eu का शटर भी डाऊन !

Admin

  • August 5, 2016 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अभी कुछ हफ्तों पहले किकएस टॉरेंट्स बंद हुआ था लेकिन शुक्रवार को Torrentz.eu ने भी अपने पोर्टल बंद किए जाने का ऐलान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Torrentz.eu ने अलविदा पार्टी का ऐलान किया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
2003 में शुरु हुए टॉरेंट के लाखों यूजर्स हैं और यह दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म डाउनलोड करने वाली वेबसाइट मानी जाती थी. हालांकि इस वेबसाइट के पास अपना टोरेंट नहीं होता था, बल्कि यह द पाइरेट बे जैसी दूसरे टोरेंट वेबसाइट्स की लिंक प्रोवाइड कराती थी. अब इस वेबसाइट को बंद करने का ऐलान किया गया है. 
 
इससे पहले किकऐस टॉरेंट के मालिक अर्तेम वौलिन को गिरफ्तार किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के न्याय विभाग ने साइट के मालिक अर्तेम वौलिन के खिलाफ केस दर्ज किया था. वौलिन की गिरफ्तारी पोलैंड में हुई थी. हालांकि  24 घंटे के बाद वौलिन को छोड़ भी दिया गया था.
 
बता दें कि ‘किकऐस टॉरेंट’ को KAT नाम से भी जाना जाता है और दुनिया के शीर्ष 15 वेबसाइटों में शामिल है. न्याय विभाग के अनुसार वेबसाईट पर ऐसे कई कंटेंट पाए गए हैं जो कॉपीराइट प्रोटेक्टेड थे.

Tags

Advertisement