Google मना रहा है Rio Olympic का जश्न, बनाया फ्रूटी गेम वाला Doodle
Google मना रहा है Rio Olympic का जश्न, बनाया फ्रूटी गेम वाला Doodle
सारी दुनिया बेसब्री से रियो ओलंपिक के आगाज का इंतजार कर रही है. गूगल भी इसमें पीछे नहीं है. गूगल ने रियो ओलंपिक की शुरुआत का जश्न मनाते हुए फ्रूटी स्टाइल का नया डूडल बनाया है.
August 5, 2016 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सारी दुनिया बेसब्री से रियो ओलंपिक के आगाज का इंतजार कर रही है. गूगल भी इसमें पीछे नहीं है. गूगल ने रियो ओलंपिक की शुरुआत का जश्न मनाते हुए फ्रूटी स्टाइल का नया डूडल बनाया है.
गूगल के डूडल में कार्टून्स वाले फ्रूट्स गेम खेलते नजर आ रहे हैं. सभी प्रकार के फल वो सारे गेम खेल रहे हैं जो रियो ओलंपिक में खेले जाने हैं. यह डूडल बेहद ही आकर्षक और काफी मजेदार भी है.