न्यू यॉर्क. न्यू यॉर्क में आज सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 लांच कर दिया गया. 19 अगस्त से यह मार्किट में सभी के लिए उपलब्ध होगा. अमेरिका में आज से इसकी प्रीबुकिंग भी शुरू हो गयी है. मोबइल फोन के दिवानो को गैलेक्सी नोट 7 का लंबे समय से इंतज़ार था.
कई सारे नए फीचर्स के साथ लांच हुए इस फोन की सबसे ख़ास बात यह है कि यह आईरिस स्कैनर और फिंगरप्रिंट स्कैनर दोनों को ही स्पोर्ट करता है. इसका मतलब है कि अब यूजर फोन को फिंगरप्रिंट के अलावा अपनी आँखों के जरिये भी लॉक कर सकेंगे। यह फीचर फोन को बेहद सुरक्षित बना देगा.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के मोबाईल कम्युनिकेशन बिजनेस प्रेजिडेंट डीजे कोह के अनुसार यह मोबाईल उन लोगों के लिए एक परफेक्ट डिवाइस साबित होगा जो अपने डिवाइस में एंटरटेनमेंट और प्रोडक्टिविटी एक साथ चाहते हैं.
इसके अलावा यह फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट भी होगा और यह 15 जीबी तक की क्लाउड स्टोरेज फीचर के साथ आएगा. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह 5.7 इंच की क्वाड एचडी स्क्रीन ड्यूल एज सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ देखने को मिलेगा. सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 IP68 रेटिंग के साथ आएगा. इसका मतलब है कि यह पांच फ़ीट की गहराई तक पानी में आधे घण्टे के लिए डूबे रहने के बावजूद खराब नहीं होगा.
इसमें 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मेमोरी और रियर में 12, फ्रंट में 5 मेगापिक्सल के कैमरे का कॉम्बिनेशन यूजर को मिलेगा. इसके अलावा इसमें जायरोस्कोप, फिंगरप्रिंट सेंसर और जीओ मैग्नेटिक सेंसर्स जैसे सभी जरुरी सेंसर्स देखने को मिलेंगे. सैमसंग का एस पेन इसकी अन्य खासियतों में से एक रहेगा.