नई दिल्ली. ऑनलाइन मार्केटिंग की दुनिया में कम ही समय में अपने कदम जमाने वाली फ्लिपकार्ट की फैशन रिटेलर मिंत्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वी Jabong को खरीद लिया है. खबर है कि फ्लिपकार्ट और Jabong के बीच इस डील को लेकर साइन हो गए हैं.
इससे पहले जबॉन्ग को खरीदने के लिए फ्यूचर ग्रुप, स्नैपडील और आदित्य बिड़ला की Abof जैसी कंपनियों के बीच होड़ चल रही थी, लेकिन इन सबके बीच फ्लिपकार्ट ने बाजी मार ली. फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल ने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया है.
उन्होंने लिखा, ‘जबॉन्ग तुम्हारा फ्लिपकार्ट फैमिली में स्वागत है. उम्मीद है हम साथ में काफी अच्छा करेंगे.’
क्या है जबॉन्ग के बिकने के कारण
जबॉन्ग को पिछले एक साल में काफी नुकसान उठाना पड़ा था. सेल्स में लगातार गिरावट आ रही थी. इसके साथ ही मैनेजमेंट में तेजी से बदलाव भी हो रहा था. पिछले साल जबॉन्ग के सह संस्थापक अरुण चंद्रन मोहन और प्रवीण सिन्हा ने कंपनी को बाय-बाय कह दिया था. बता दें कि जबॉन्ग की शुरुआत साल 2012 में हुई थी.