Video: महिलाओं की सोच बदल देगी सरोज की ये कहानी

हमारे समाज की सदियों से यह मानसिकता रही है कि फलां काम महिलाएं करेंगी और फलां काम पुरुष करेंगे. कभी इससे हटकर सोचा ही नहीं गया कि पुरुष के काम महिलाएं भी कर सकती हैं, वह भी पूरी बारिकी के साथ.

Advertisement
Video: महिलाओं की सोच बदल देगी सरोज की ये कहानी

Admin

  • July 9, 2016 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. हमारे समाज की सदियों से यह मानसिकता रही है कि फलां काम महिलाएं करेंगी और फलां काम पुरुष करेंगे. कभी इससे हटकर सोचा ही नहीं गया कि पुरुष के काम महिलाएं भी कर सकती हैं, वह भी पूरी बारिकी के साथ.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
समाज में महिलाओं के प्रति लोगों की सोच यही है कि वे घर चलाने वाली होती हैं. इन्हें गृहणी का तमगा दे दिया गया. वहीं इसके विपरित कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो समाज के इस ताने-बाने से दूर घरेलू की बजाय ‘कामकाजी’ महिला बनना पसंद करती हैं.
 
वह कामकाजी महिला, जो रोटी पकाना भी जानती हो, घर चलाना भी जानती हो और कमाना भी. क्योंकि वह एक कुशल गृहणी नहीं, बल्कि कामकाजी महिलाओं की लिस्ट में अपना नाम देखना चाहती हैं.

 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इस वीडियो में भी यही दिखाया गया है किस तरह सरोज नाम की एक ब्यूटिशियन लड़की देखते ही देखते समाज की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई. पहले तो उसे अपनी टीम बनाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन समय के साथ वह लोगों के लिए एक मिसाल बन गई.

Tags

Advertisement