Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • पिज्जा & बर्गर पर ‘फैट टैक्स’ लगाने का केरल से हो गया शुभारंभ

पिज्जा & बर्गर पर ‘फैट टैक्स’ लगाने का केरल से हो गया शुभारंभ

भारत में केरल पहला ऐसा राज्य बना है जहां पर जंक फूट यानि पिज्जा और बर्गर पर फैट टैक्स देना पड़ेगा. केरल सरकार ने इन जंक फूड पर 14.5 फीसदी फैट टैक्स टैक्स लगा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टैक्स के बाद सरकार को करीब 10 करोड़ रुपये के रेवेन्यू मिलेगा.

Advertisement
  • July 8, 2016 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
तिरुवनंतपुरम. भारत में केरल पहला ऐसा राज्य बना है जहां पर जंक फूट यानि पिज्जा और बर्गर पर फैट टैक्स देना पड़ेगा. केरल सरकार ने इन जंक फूड पर 14.5 फीसदी फैट टैक्स टैक्स लगा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टैक्स के बाद सरकार को करीब 10 करोड़ रुपये के रेवेन्यू मिलेगा.
 
बता दें कि दुनिया के कुछ ही देशों में अभी यह फैट टैक्स लगाया जाता है जिनमें डेनमार्क, जापान और हंगरी शामिल हैं. साथ ही इसको लगाने के पीछे कई उद्देश्य माने जा रहे हैं जिनमें से मोटापा भी एक वजह है. जिसकों लेकर दुनिया भर में बहस छिड़ी हुई है.

Tags

Advertisement