नई दिल्ली. रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने लाइफ के साथ मिलकर अब तक का पहला सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन बाजार में उतारा है. इस 4जी स्मार्टफोन की कीमत महज 2999 रुपये है. दरअसल कंपनी ने लाइफ के फ्लेम श्रृंखला के फ्लेम-3, फ्लेम-4, फ्लेम-5 और फ्लेम-6 की कीमतों को कम करके अब इनकी शुरूआती कीमत 2,999 रूपये कर दी है, जबकि पहले इनकी शुरूआती कीमत 3999 रुपए थी.
90 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
इतना ही नहीं इन स्मार्टफोन साथ 90 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और इंटरनेट उपयोग की सुविधा भी दी गई है. इन सभी स्मार्टफोनों में डुअल सिमकार्ड की सुविधा भी मौजूद है. जिसमें एक 2जी सिम और एक 4जी सिम लगाने की सुविधा दी जा रही है. इससे ग्राहक रिलायंस जियो की 4जी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
कंपनी की दावा
कंपनी का दावा है कि यह वोल्टी यानी वॉयस ओवर एलटीई तकनीक से लैस स्मार्टफोन है. कंपनी का कहना है कि जो लोग 2जी, 3जी नेटवर्क छोड़कर एडवांस 4जी अपनाना चाहते हैं, उनके लिए फ्लेम स्मार्टफोन बेहद किफायती और आदर्श साबित होंगे. बेहतर हार्डवेयर टेक्नोलॉजी वाले ये स्मार्टफोन खूबसूरत भी हैं.
यह है फीचर्स
इन स्मार्टफोन में आपको एचडी क्वालिटी वॉयस और वीडियो कॉलिंग, वॉयस कॉल से वीडियो कॉल और वीडियो कॉल से वॉयस कॉल में मनमाफिक स्विचिंग, मल्टीपार्टी वीडियो और वॉयस कांफ्रेसिंग, पैनोरमा और चेहरा पहचानने जैसे सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं स्क्रैच से बचाने के लिए इनमें असाही ड्रैगनटेल ग्लास का इस्तेमाल किया गया है.