क्यों तड़पकर मरते ब्वॉयफ्रेंड का रो-रोकर गर्लफ्रेंड ने बनाया वीडियो
वॉशिंगटन के मिनिसोटा में कैफेटेरिया में काम करने वाले फिलांदो को पुलिस ने सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने ट्रैफिक रूल तोड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स की गर्लफ्रेंड ने मरते हुए अपने ब्वॉयफ्रेंड के अंतिम पलों का वीडियो फेसबुक के जरिए लाइवस्ट्रीम कर दिया. फेसबुक पर इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
July 7, 2016 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन. वॉशिंगटन के मिनिसोटा में कैफेटेरिया में काम करने वाले फिलांदो को पुलिस ने सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने ट्रैफिक रूल तोड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स की गर्लफ्रेंड ने मरते हुए अपने ब्वॉयफ्रेंड के अंतिम पलों का वीडियो फेसबुक के जरिए लाइवस्ट्रीम कर दिया. फेसबुक पर इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बता दें कि शख्स की गर्लफ्रेंड रेनॉल्ड्स ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया. इसमें वह कहती हुई दिखाई दे रही हैं, ओ माई गॉड, प्लीज मुझसे यह मत कहो कि वह मर गया है, प्लीज मुझसे यह मत कहो कि वह मर गया है, प्लीज मुझसे यह मत कहो कि वह इस तरह चला जाएगा. उसको चार गोलियां मारी गईं.
रिपोर्ट के मुताबिक फिलांदो को ट्रैफिक रूल तोड़ने के आरोप में पुलिस ने रोका और जब वह पर्स से अपनी आईडी निकालकर दिखाने के लिए पीछे मुड़ा तो पुलिस को उसकी कार में गन दिखा. तब पुलिस ने उससे हाथ ऊपर करने को कहा और इसी वाकये के दौरान पुलिस ने उसे गोली मार दी. फिलांदो की गर्लफ्रेंड के मुताबिक उसके पास गन रखने का लाइसेंस था.