रिलायंस ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे अनोखा मोबाइल फोन

स्मार्टफोन के बाजार में अब दिन-ब-दिन ऐसी तकनीक और ऐसे नए फीचर्स आ रहे हैं, जिसके चलते स्मार्टफोन्स कौन सा लें और कौन सा नहीं, इसे लेकर लोगों को बड़ी असमंजस हो रही है. इस जद्दोजहद का खत्म करने के लिए Reliance ने अपने स्टोर्स में एक ऐसा स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जिसका कैमरा वॉइस कमांड पर काम कर सकता है.

Advertisement
रिलायंस ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे अनोखा मोबाइल फोन

Admin

  • June 27, 2016 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. स्मार्टफोन के बाजार में अब दिन-ब-दिन ऐसी तकनीक और ऐसे नए फीचर्स आ रहे हैं, जिसके चलते स्मार्टफोन्स कौन सा लें और कौन सा नहीं, इसे लेकर लोगों को बड़ी असमंजस हो रही है. इस जद्दोजहद का खत्म करने के लिए Reliance ने अपने स्टोर्स में एक ऐसा स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जिसका कैमरा वॉइस कमांड पर काम कर सकता है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इसके दूसरे फीचर्स भी अपने आप में अनोखे हैं.
 
रिलायंस का यह मोबाइल आपके आंखों की रेटिना पढ़कर अनलॉक हो जाएगा. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फोन में आपके फिंगर प्रिंट्स को पढ़कर एप्लीकेशन शुरू होंगे. कहने का मतलब आपने पहली उंगली दबाई तो Facebook, दूसरी उंगली दबाई तो Twitter, तीसरी उंगली दबाई तो Youtube यह फोन अलग-अलग उंगलियों पर आपकी फिंगर प्रिंट के आधार पर अलग-अलग एप्लीकेशन शुरु करता हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
अपने आप में अनोखे इस स्मार्टफोन का नाम ‘अर्थ टू LYF स्मार्टफोन Plus’ है. कैमरे की बात करें तो केवल क्लिक या फिर स्माइल या फिर सैल्फी कहने मात्र से फोटो खिंच लेगा. इसकी कीमत 21599 रुपये रखी गई है. हालांकि इस फोन को केवल रिलायंस स्टोर से ही खरीदा जा सकता है.

Tags

Advertisement