Advertisement

यदि आपमें हैं ये गुण तो आपके लिए जान देंगीं लड़कियां !

आखिर कैसे लोगों को झट से कोई गर्लफ्रेंड मिल जाती है. मैं तो कब से ट्राई कर रहा हूं, लेकिन कुछ बात बन ही नहीं रही है. ऐसे सवाल आपको दिमाग में भी कभी-कभार आते ही होंगे. हो सकता है कि आपके इन सवालों को सुनकर लोग आपका मजाक भी बना दें. खैर आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे आप भी गर्लफ्रेंड वाले हो जाएंगे.

Advertisement
  • June 26, 2016 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आखिर कैसे लोगों को झट से कोई गर्लफ्रेंड मिल जाती है. मैं तो कब से ट्राई कर रहा हूं, लेकिन कुछ बात बन ही नहीं रही है. ऐसे सवाल आपके दिमाग में भी कभी-कभार आते ही होंगे. हो सकता है कि आपके इन सवालों को सुनकर लोग आपका मजाक भी बना दें. खैर आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे आप भी गर्लफ्रेंड वाले हो जाएंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
क्या मैं आकर्षक हूं?
सबसे पहला यह सवाल आप खुद से पूछिए. शीशे के सामने खड़े होकर अपने आप को देखिए कि क्या आप स्मार्ट दिख रहे हैं? क्या आपका पहनावा आपको पसंद आ रहा है? यदि आपका सवाल नहीं है तो सोचिए कि जब आप खुद ही पसंद नहीं हैं तो कोई लड़की आपको कैसे लाइक करेगी?
 
डींग हांकने से बचें
यदि आपको लगता है कि आप सबसे स्मार्ट हैं, तो आप गलत हैं. सबसे पहले अपने मुंह मियां मिट्ठु बनने से परहेज करें. सामने वाले पर ध्यान दें और उसका कद्र करें. फिर देखिए अच्छे दिन आते हैं कि नहीं.
 
डर गया सो मर गया
ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. तो बस डर को घर पर छोड़िए और पहले पहल करने की सोचें. क्योंकि बात करने से बात बनती है. बात कीजिए और आगे बढ़िए. वरना पछताना तो जिन्दगी भर है ही.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
दिल का दिल से मिलना जरुरी है
कई बार हमें लगता है कि स्मार्ट होने और पैसे वाले होने से ही लड़कियां पटती हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. लड़कियों को साफ दिल वाले लड़के ही पसंद होते हैं. उन्हें यह कतई पसंद नहीं कि उनता ब्वॉयफ्रेंड उनसे गद्दारी करने वाला हो.
बस इन टिप्स को आजमाकर देखिए, हो सकता है कि आपके भी अच्छे दिन जल्द ही आ जाएंगे.
 

Tags

Advertisement