इस Airline की एयर होस्टेस बिकनी में कहती हैं Welcome
इस Airline की एयर होस्टेस बिकनी में कहती हैं Welcome
पको कभी वियतनाम जाने का मौका मिले तो VietJetAir में सफर जुरुर करे. इस फ्लाइट की खासियत यह है कि इसमें आपके हेल्प के लिए मौजूद होंगी बिकनी पहने हॉट एंड सेक्सी एयर होस्टेस. वियतनाम की रहने वाली Nguyen Thi Phuong Thao जो VietJetAir की CEO है.
June 24, 2016 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
हनोई. आपको कभी वियतनाम जाने का मौका मिले तो VietJetAir में सफर जुरुर करे. इस फ्लाइट की खासियत यह है कि इसमें आपके हेल्प के लिए मौजूद होंगी बिकनी पहने हॉट एंड सेक्सी एयर होस्टेस. इस कंपनी की CEO Nguyen Thi Phuong Thao का कहना है कि हर फ्लाइट में कुछ न कुछ खासियत होती है, लेकिन हमारी कोशिश ये है कि इस फ्लाइट के पैसेंजर के सफर को ज्यादा यादगार और मस्ती से भरपूर बनाया जाए. इसलिए THAO ने अपनी कंपनी को प्रमोट करने के लिए यह बेहतरीन आइडिया निकाला है.
उन्होंने अपने VietJetAir फ्लाइट में बिकनी पहने हॉट एंड सेक्सी हेयर होस्टेस को रखा है, इन हॉट एंड सेक्सी एयर हॉस्टेस के साथ आपका सफर और सुहाना हो जाएगा.
बता दें कि आपके सफर की शुरुआत हॉट बेब्स के डांस से होगी. फ्लाइट के इस पहल को बहुत से लोगों ने ओल्ड फैशन और बिजनेस को प्रमोट करने का गलत तरीका बताया है, लेकिन इसकी मालिक थाव ने इसको पुरी से नकार दिया कहा लोगों का काम है बोलना हमें इसपर ज्यादा ध्यान नहीं देते क्योंकि हमारा लिए सबसे जरुरी है कि सफर के दौरान यात्री सफर का मजा ज्यादा से ज्यादा ले.