Christmas 2018 Tree Decorations Tips: 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार यानि बड़ा दिन धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन लोग घरों को सजाने के साथ-साथ क्रिसमस ट्री को भी जरूर सजाते हैं. क्रिसमस ट्री को इस दिन सजाने के कई महत्व होते हैं. आज हम आपके भगवान इशू के जन्मदिन के मौके पर अपने घरों में क्रिसमस ट्री को सजाने के कई आसान और शानदार तरीके बता रहे हैं.
नई दिल्ली. Christmas 2018 Tree Decorations Tips: मंगलवार 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार दुनिया भर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा. क्रिसमस को बड़ा दिन भी कहते हैं. क्रिसमस का त्योहार भगवान इशू के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. क्रिसमस के दिन दुकानों और घरों को सजाया जाता है. क्रिसमस के दिन क्रिसमस ट्री (Christmas 2018 Tree Decorations Tips) का बहुत ही महत्व होता है. क्रिसमस ट्री को घर लाने के बाद उसे बहुत ही सुंदऱ तरीके से सजाया जाता है. क्रिसमस ट्री को सजाने के पीछे एक लंबा चौड़ा इतिहास भी है. इससे पहले आज हम आपको क्रिसमस ट्री को सजाने के कुछ आसान और बेहद सुंदर तरीके बताने जा रहे है.
क्रिसमस ट्री को सजाने के तरीके
क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए आप छोटी-छोटी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. छोटी एल ई डी लाइट्स को क्रिसमस ट्री के चारो तरफ अच्छे से लपेट दें. लाइट को भी आप कई तरह से क्रिसमस ट्री पर लगा सकते है. रोशनी से सजे हुए इस क्रिसमस ट्री को लेकर मान्यता है कि इससे आपके जीवन से अंधेरा दूर होता है.
क्रिसमस ट्री को सुंदर बनाने के लिए उस पर लाइट के साथ ही कुछ छोटे-छोटे गिफ्ट बॉक्स, बॉल और टॉफियां भी लगा सकते हैं. इनके अलावा आप और भी कई चीजों को क्रिसमस ट्री पर लटकाकर इसकी सजावट कर सकते हैं.
क्रिसमस ट्री को सजाने का एक तरीका है रूई से. रूई से क्रिसमस ट्री को सजाने से आप ट्री पर जमी बर्फ का लुक दे सकते है. ऐसा लगेगा माने ट्री पर और उसके आस-पास स्नो फॉल हुआ हो. यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है.
इसके अलावा क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए आप कई पारम्परिक चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि ट्री पर सेंट की मूर्ति या फिर क्रॉस आदि भी इन चीजों के साथ लटका सकते हैं.
Christmas2018: घर पर क्रिसमस ट्री लगाने से दूर होते हैं वास्तु दोष, घर में आती है खुशहाली