Advertisement

WOW: 100 टन की ट्रेन खींच ली लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट ने

भारत की टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कंपनी लैंड रोवर ने नए लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट्स से 100 टन वजन के 3 रेल कोच को पटरी पर 10 किमी तक खींचकर ऑटो जगत में सबको चौंका दिया है.

Advertisement
  • June 18, 2016 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लंदन. भारत की टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कंपनी लैंड रोवर ने नए लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट्स से 100 टन वजन के 3 रेल कोच को पटरी पर 10 किमी तक खींचकर ऑटो जगत में सबको चौंका दिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
स्विटजरलैंड में शूट किए गए इस वीडियो में लैंड रोवर को पटरी पर खुद से 58 गुना ज्यादा वजन यानी 100 टन वजन के 3 रेल कोच को खींचता दिखाया गया है. कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी 2.50 टन तक का वजन खींच सकती है और 100 टन के रेल कोच को खींचकर ये दिखाया गया है कि इसमें कितनी ताकत है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

Tags

Advertisement