नई दिल्ली. फेसबुक मैसेंजर ऐप्प यूजर्स के लिए वाकई यह खबर निराश करने वाली है. मीडिया में चल रही रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक अपनी मैसेंजर ऐप्प को बंद करने वाली है.
फेसबुक प्रत्येक कुछ दिनों में अपने फीचर्स में आधारभूत बदलाव करती रहती है. सबसे पहले मैसेजिंग के लिए किसी ऐप्प की जरुरत नहीं थी, उसके बाद कंपनी ने मैंसेजिंग के लिए मैसेंजर लॉन्च कर दिया और अब कंपनी की योजना इस ऐप्प को बंद करने की है.
कंपनी के मुताबिक यूजर्स को इससे परेशानी हो रही है, क्योंकि फेसबुक के साथ-साथ यूजर्स को मैसेंजर ऐप्प भी फोन में रखना पड़ रहा है, जिससे उन्हें दिक्कत हो रही. इस ऐप्प के बंद होने के बाद आप फिर से पहले जैसे फेसबुक से ही बिना मैसेंजर के चैट कर पाएंगे.