यदि आपको भी मिला है ‘वॉट्सऐप गोल्ड’ का लिंक तो सावधान !

यदि आप भी एक वॉट्सऐप यूजर हैं तो आपके लिए यह खबर बड़े काम की है. आजकल वॉट्सऐप पर वॉट्सऐप के गोल्डेन वर्जन का लिंक वॉट्सऐप गोल्ड नाम खूब शेयर हो रहा है, लेकिन आप इस लिंक को भूलकर भी न खोंले, क्योंकि आपके फोन पर वायरस का हमला हो सकता.

Advertisement
यदि आपको भी मिला है ‘वॉट्सऐप गोल्ड’ का लिंक तो सावधान !

Admin

  • May 27, 2016 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. यदि आप भी एक वॉट्सऐप यूजर हैं तो आपके लिए यह खबर बड़े काम की है. आजकल वॉट्सऐप पर वॉट्सऐप के गोल्डेन वर्जन का लिंक वॉट्सऐप गोल्ड नाम खूब शेयर हो रहा है, लेकिन आप इस लिंक को भूलकर भी न खोंले, क्योंकि आपके फोन पर वायरस का हमला हो सकता.
 
दरअसल आजकल ‘WhatsApp Gold’ अपडेट के साथ दावा किया जा रहा है कि इसके अपडेट के बाद आप 100 से ज्यादा फोटोज भेज सकते हैं, आसानी से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह वर्जन पहले केवल सेलेब्रिटियों के लिए ही था जो कि अब आमलोगों के लिए भी उपलब्ध हो गया है. हालांकि इसे लेकर वॉट्सऐप की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यह एक स्पैम है.
 
वैसे यदि आपने इस लिंक पर क्लिक करके वॉट्सऐप अपडेट कर लिया  है तो तुरंत फोन को रिसेट करें और फिर से प्ले-स्टोर से वॉट्सऐप डाउनलोड करें.

Tags

Advertisement