Advertisement

कम समय में भी आपके बाल आपको रखेंगे कूल-कूल

नई दिल्ली. गर्मियों में स्टाइलिस्ट दिखना मुश्किल होता है. चाहे बात कपड़ों की हो, मेकअप की हो या हेयर स्टाइल की सभी पर गर्मी, पसीने और धूप की मार पड़ती है. 

Advertisement
  • May 19, 2015 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. गर्मियों में स्टाइलिस्ट दिखना मुश्किल होता है. चाहे बात कपड़ों की हो, मेकअप की हो या हेयर स्टाइल की सभी पर गर्मी, पसीने और धूप की मार पड़ती है. ऐसे में जरुरी है कि आप गर्मियों में फैशन के उन टिप्स अपनाएं जिन्हें करने में आपको ना ज्यादा वक्त लगे और न ही ज्यादा परेशानी हो इसलिए गर्मी में आप अपना हेयरस्‍टाइल शॉर्ट या फिर बांध कर रख सकते हैं. 

  • पोनी टेल सीधे बालों को लेकर रबड़ बैंड या स्टाइलिस बैंड से बांध सकते हैं.
  • स्टाइलिस तरीके से बालों को ऊपर बांधने के भी कई तरीके हैं. एक तरीका आप तस्वीर में देख सकते हैं.
  • दूसरे तरीके में आप पोनी टेल बनाकर पूरे बाल को दो पार्ट में करके उन्हें एक-दूसरे के ऊपर घुमाकर हेयर क्लिक से सजा सकती हैं.

Tags

Advertisement