वॉट्सऐप में कॉल बैक और वॉयस मेल का फीचर जल्द

मैसेजिंग ऍप वॉट्सऐप लगातार अपने फीचर में कुछ-न-कुछ बदलाव कर रहा है, ताकि यूजर्स को अधिक सुविधाएं मिल सके. इसी कड़ी में उसने दो नए फीचर 'कॉल बैक' और 'वॉयसमेल' जैसी फीचर को वॉट्सऐप में जोड़ने की बात कही है. बता दें कि वॉट्सऍप ने हाल ही में चैट इन्क्रिप्शन फीचर को लॉन्च किया था.

Advertisement
वॉट्सऐप में कॉल बैक और वॉयस मेल का फीचर जल्द

Admin

  • April 29, 2016 7:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मैसेजिंग एप वॉट्सएप लगातार अपने फीचर में कुछ-न-कुछ बदलाव कर रहा है, ताकि यूजर्स को अधिक सुविधाएं मिल सके. इसी कड़ी में उसने दो नए फीचर ‘कॉल बैक’ और ‘वॉयसमेल’ जैसे फीचर्स को वॉट्सऐप में जोड़ने की बात कही है. बता दें कि वॉट्सऍप ने हाल ही में चैट इन्क्रिप्शन फीचर को लॉन्च किया था.
 
रिपोर्ट के मुताबिक कॉल बैक फीचर का फायदा यूजर्स एप को बिना खोले ही उठा सकते हैं और अपने दोस्तों को एक बटन से कॉल कर सकते हैं. यह बटन नोटिफिकेशन पैनल में होगा.
 
वहीं कंपनी वॉयसमेल फीचर पर भी काम कर रही है जिसकी मदद से यूजर्स अपनी आवाज में मेल भेज सकेंगे, हालांकि यह फीचर केवल आईओएस यूजर्स के लिए ही होगा. इसके अलावा कंपनी जिप फाइल शेयरिंग फीचर पर भी काम कर रही है, लेकिन इसमें बड़ी फाइलों को भेजते समय अभी वायरस का खतरा नजर आ रहा है.

Tags

Advertisement