नई दिल्ली. डिप्रेशन में ली जाने वाली दवाईयां महिलाओं के अंदर सेक्स की इच्छांए काफी बढा देती है. हाल ही में हुए एक रिसर्च से यह पता चला है की जो महिलाएं डिप्रेशन की दवाएं लेती है उन महिलाओं में सेक्स की खोई हुई भावनाएं फिर से जागने लगे जाती है.
रिसर्च में कई बात सामने आई
डिप्रेशन से परेशान महिलाओं पर भले ही डिप्रेशन की दवा काम न करें लेकिन यह दवा महिलाओं में खोई हुई सेक्स इच्छा को जगा देती है. हाल ही में एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि महिलाओं पर एंटी डिप्रेशन की दवा वियाग्रा की तरह काम करती है. यह दवाई कम सेक्स करने वाली महिलाओं के लिए बेहद असरदार है. यह दवा उनकी सेक्स को लेकर कम दिलचस्पी को काफी हद तक बड़ा सकती है.
इस दवा से महिलाएं होती है सेक्स के प्रति एट्रेक्ट
रिसर्च में यह बात सामने आई है कि फिलिबेनसरीन नाम की दवाई डिप्रेशन की बीमारी में महिलाओं को दी जाती है लेकिन यह सेक्स की भावनाओं को बढ़ाने में बेहद असरदार होती है. यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ केरोलिना के स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर जॉन एम थॉर्प ने बताया कि यह ट्रायल एक थैरेपी पर आधारित है जो सेक्स को लेकर महिलाओं के दिमाग में सेक्स की चाह पैदा करती है और उन्हें सेक्स के प्रति आर्कषित करती है.