नई दिल्ली. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन बनाने वाले कपंनियों को 1 जनवरी 2017 से ऐसे हैंडसेट बनाने होंगे, जिनमें पैनिक बटन होगा. सुत्रों के मुताबिक इसी हफ्ते इस बारे में नोटिफिकेशन जारी की जा सकती है.
इस फीचर से यूजर्स को कुछ बटन देर तक दबाकर रखने होंगे. इससे उनके परिजनों और दोस्तों को उनकी लोकेशन के बारे में जानकारी मिल जाएगी. महिला एंव बाल कल्याण मंत्रालय और आईटी ऐंड टेलिकम्यूनिकेशन मिनिस्ट्री के बीचे लंबे विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है. सूत्र के मुताबिक इस योजना को निर्भया फंड से पैसा दिया जाएगा.
फोन्स में यह सेफ्टी फीचर कैसे जोड़ा जाए, इसके लिए बातचीत चल रही है और योजना तैयार की जा रही है. एक अधिकारी ने बताया कि हम सॉफ्टवेयर पर विचार कर रहे हैं, जो पैनिक बटन जैसा काम करे. हम स्मार्टफोन बनाने वाली कपंनियों से बात कर रहे हैं कि यूजर्स सेंटर में जाए और इस ऐप को फ्री में पा सके.
बता दें कि दिसंबर 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप के बाद महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई सुझाव आए थे, जिनमें मोबाइल में पैनिक बटन लगाना भी शामिल था.