Advertisement

आपके टूटते रिलेशनशिप की वजह कहीं ये तो नहीं !

आजकल की बदलती जीवनशैली का लोगों के रिलेशनशिप पर खासा असर पड़ रहा है. तभी तो सुलझे और समझदार लोग भी अपरंपरागत रिलेशनशिप की ओर आकर्षित हो रहे हैं. ये आकर्षण पुरुषों का पुरुषों की ओर और महिलाओं का महिलाओं की ओर हो रहा है. अगर आप जानना चाहते हैं कि आप का पार्टनर आप में दिलचस्र है या नहीं तो डेटिंग के दौरान इन तरीकों को अपनाएं.

Advertisement
  • March 31, 2016 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आजकल की बदलती जीवनशैली का लोगों के रिलेशनशिप पर खासा असर पड़ रहा है. तभी तो सुलझे और समझदार लोग भी अपरंपरागत  रिलेशनशिप की ओर आकर्षित हो रहे हैं. ये आकर्षण पुरुषों का पुरुषों की ओर और महिलाओं का महिलाओं की ओर हो रहा है. अगर आप जानना चाहते हैं कि आप का पार्टनर आप में दिलचस्र है या नहीं तो डेटिंग के दौरान इन तरीकों को अपनाएं. 
 
जब वो कहे कि उन्हें गे समझ नहीं आते
 
जब पुरुष आपके लगातार मना और इग्नोर करने के बावजूद आपसे गे और लेस्बियन रिलेशनशिप पर बात करना चाहे. बार-बार ऐसी बातों को करने का बहाना ढूंढे. तो समझ जाएं कि वो आपसे कुछ कहना चाह रहा है. आपको समझाने के लिए वे कई दफा पहले भी ऐसे इशारे दे चुके होंगे. तो आप उनकी बात सुनें. 
 
कुछ और तरीके
 
अजीबो-गरीब स्टाइल अपनाना, पुरुषों से बेहतर आई कॉन्टेक्ट रखना, पुरुषों की पसंद जानने की कोशिश करना, दूसरे पुरुषों का अटेंशन पाना अच्छा लगना, आपके ज्यादा उनके पास ब्यूटी प्रोड्क्ट्स होना, कोई सीक्रेट मेल फ्रेंड होना ये सभी कुछ इशारे होते हैं जिन्हें आपको समझने की जरूरत है.
 
इन्हें नजरअंदाज करने के बजाय उनसे इस बारे में बात करें और उलझते हुए रिश्ते सॉल्व करने की कोशिश करें.

Tags

Advertisement