Advertisement

तेज आवाज में गाने सुनकर लें, बेहतर सेक्स का मजा

लाउड म्यूजिक में गाने सुनकर आप सेक्स का पूरा मजा ले सकते हैं. जी हां, एक रिसर्च से यह पता चला है कि लाउड म्यूजिक में गाने सुनने से लोगों में देर तक और बेहतर सेक्स करने के लिए जोश बना रहता है.

Advertisement
  • February 13, 2016 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
 
नई दिल्ली. लाउड म्यूजिक में गाने सुनकर आप सेक्स का पूरा मजा ले सकते हैं. जी हां, एक रिसर्च से यह पता चला है कि लाउड म्यूजिक में गाने सुनने से लोगों में देर तक और बेहतर सेक्स करने के लिए जोश बना रहता है.
 
टेक वेबसाइट माशाबले के मुताबिक ऑडियो हार्डवेयर कंपनी सोनोस और एपल म्युजिक ने 30,000 लोगों का सर्वे किया. इस रिसर्च में दुनिया भर के 30 परिवारों से 109 लोगों को शामिल किया गया .  
 
दो हफ्तों तक चला रिसर्च 
 
दो हफ्तों तक चले इस रिसर्च के दौरान 44,000 घंटों तक कुल 8,124 गाने बजाए गए. इससे  यह नतीजा निकला कि इस दौरान परिवारों में एक-दूसरे से ज्यादा बातचीत हुए. लोगों ने साथ गाना गया, डांस किया, हंसे, रोए और ज्यादा वक्त साथ बिताया. कुल मिलाकर संगीत सुनने वालों ने 67 फीसदी ज्यादा सेक्स किया.
 
क्या कहते हैं न्यूरोसाइंटिस्ट
 
न्यूरोसाइंटिस्ट डेनियल जे लेविटिन इस रिसर्च से जुड़े हैं. उनका कहना है कि यह नतीजा हमेशा एक जैसा रहा. संगीत लोगों के दिमाग में न्यूरोट्रांसमीटर डोपामाइन की गति बढ़ाती है, जिससे लोगों को संतुष्टि का गुनगुना अहसास होता है.संगीत सुनने से एक दूसरा न्यूरोट्रांसमीटर ऑक्सीटोन भी निकलता है जिसे लव हार्मोन कहते हैं. 
 
 

Tags

Advertisement