VIDEO: आप भी मिलिए चार शैतान बच्चों की Cool Mom से
VIDEO: आप भी मिलिए चार शैतान बच्चों की Cool Mom से
चार बच्चों के साथ दिख रही कनाडा की इस महिला का यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोरी नाम की महिला अपने चार बच्चों को सुलाने की तैयारी किस तरह से करती है, इस वीडियो में यहीं दिखाया गया है.
February 10, 2016 8:08 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. चार बच्चों के साथ दिख रही कनाडा की इस महिला का यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोरी नाम की महिला अपने चार बच्चों को सुलाने की तैयारी किस तरह से करती है, इस वीडियो में यहीं दिखाया गया है.
अक्सर बच्चे अपनी मां को ज्यादा परेशान करते है तो मां कैसे भी मारपीट कर उन्हें शांत कर देती है लेकिन इस कूल मॉम के अंदाज को देख कर आप हैरान हो जाएंगे.
2 मिनट के इस वीडियो को अब तक 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को कोरी नामक इस महिला के पति डैन गिब्सन ने शूट किया है.