नई दिल्ली. जानवरों की रक्षा के लिए मशहूर अंतरराष्ट्रीय एनजीओ PETA के एक लेटेस्ट एड में शाकाहारी और मांसाहारी पुरुषों के सेक्स लाइफ की तुलना पर बहस छिड़ गई है. Last Longer नाम के एस एड में दिखाया गया है कि मांस नहीं खाने वाले ज्यादा देर तक आनंद ले पाते हैं.
एडवर्टाइजिंग की दुनिया पर नज़र रखने वाली वेबसाइट एडवीक पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक 38 सेकेंड के इस विज्ञापन में दो फ्रेम में वेजन और नॉन-वेजन कपल को सेक्स करते दिखाया गया है.
एड में दिखाया गया है कि नॉन-वेजन कपल में पुरुष बहुत जल्द थक जाता है और उसकी पार्टनर नाराज़ होकर बेड से उठकर चली जाती है. वो भी उठकर बाहर निकलता है और सड़क पर एक एयर कंडीशनर उसके सिर पर गिर जाता है. मतलब ये कि अगर आप मांस खाते हैं तो सेक्स लाइफ में आनंद की कमी के साथ-साथ अचानक मौत का खतरा भी मंडराता रहेगा.
वहीं वेजन कपल को इस एड में लंबे समय तक यानी पूरे एड के खत्म होने तक सेक्स का आनंद लेते दिखाया गया है और पूरे एड के दौरान दोनों को पूरी तरह जोश से भरा दिखाया गया है. अंत में ये मैसेज भी आता है कि लंबे समय तक आनंद के लिए वेजन हो जाएं.
इस विज्ञापन पर सवाल खड़ा करते हुए एडवीक ने लिखा है कि वेजन के सेक्स लाइफ को बेहतर बताने का दावा वैज्ञानिक आधार पर कमजोर है क्योंकि सोयाबीन पुरुष के इरेक्शन पर बुरा असर डालता है.
एडवीक का कहना है कि ये बात तो रिसर्च से भी प्रमाणित है कि फल और कॉलेस्ट्रॉल वाली चीजों से दूर रहना पुरुष के इरेक्शन पर अच्छा असर डालता है.
एडवीक ने PETA पर पशुओं की सुरक्षा जैसे गंभीर मसले को इस फूहड़पन के साथ पेश करने के लिए सवाल उठाया है और कहा है कि इस एड ने PETA को नैतिक मूल्यों की बहस में धकेल दिया है.
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर विवाद और हिंसा भड़क गई…
अपने बच्चों को समस्या का समाधान स्वयं ढूंढने दें। जब वे मुसीबत में फंसते हैं…
उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के…
मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता…
ICSI कक्षा 10वीं परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 27 मार्च 2025 तक…
सीएम रेड्डी ने कहा कि अडानी ग्रुप इस वक्त विवादों में है. अगर हमारी सरकार…