Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा सिगरेट पीती हैं भारत की लड़कियां

अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा सिगरेट पीती हैं भारत की लड़कियां

सिगरेट पीने के मामले में भारत की औरतें अमेरिका के बाद पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी ने 1980 से 2012 तक 185 देशों में सिगरेट पीने वालों पर एक लंबा-चौड़ा रिसर्च करने के बाद बताया है कि महिला स्मोकर्स के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है.

Advertisement
  • January 25, 2016 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. सिगरेट पीने के मामले में भारत की लड़कियां और औरतें अमेरिका के बाद पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी ने 1980 से 2012 तक 185 देशों में सिगरेट पीने वालों पर एक लंबा-चौड़ा रिसर्च करने के बाद बताया है कि महिला स्मोकर्स के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है.
 
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में सिगरेट की खपत में कमी आई है लेकिन महिलाओं का सिगरेट पीना बढ़ गया है. 1980 में भारत में करीब 53 लाख महिलाएं सिगरेट पी रही थीं जो संख्या 2012 में बढ़कर 1 करोड़ 27 लाख तक पहुंच गई.
 
भारत सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक 2014-15 में देश में कुल 93.20 अरब पीस सिगरेट की खपत हुई जो 2012-13 से 10 अरब पीस कम था यानी सिगरेट की खपत में कमी दर्ज की गई. इस दौरान सिगरेट का उत्पादन भी 117 अरब पीस से गिरकर 105.30 अरब पर आ गया.
 
वाशिंगटन यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में एक खास बात ये भी है कि जहां बाकी देशों में सिगरेट पीना उस देश में तंबाकू की कुल खपत का 90 परसेंट हिस्सा है वहीं भारत में तंबाकू की कुल खपत का महज 11 परसेंट ही सिगरेट है.

Tags

Advertisement