Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • रिसर्च: लड़के दो मिनट से ज्यादा सेक्स न कर पाने से हैं परेशान

रिसर्च: लड़के दो मिनट से ज्यादा सेक्स न कर पाने से हैं परेशान

आज के मार्डन जमाने में सेक्स को लेकर लोग अवेयर हैं. अपनी सेक्स लाइफ में रोमांस और प्यार को बढ़ाने के लिए कपल्स तरह-तरह के पॉजिशन या फोरप्ले ट्राई करते हैं.

Advertisement
  • January 12, 2016 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आज के मार्डन जमाने में सेक्स को लेकर लोग अवेयर हैं. अपनी सेक्स लाइफ में रोमांस और प्यार को बढ़ाने के लिए कपल्स तरह-तरह के पॉजिशन या फोरप्ले ट्राई करते हैं. लेकिन इतना अवेयर होने के बावजूद कुछ गलतियां कर बैठते है.
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक 45 प्रतिशत पुरुष बहुत तेजी से महज 2 मिनट में सेक्स करते हैं. लेखल हैरी फिच ने नर्व डॉट कॉम से कहा,” महिला के लिए इंटरकोर्स के जरिए ऑर्गेज्म तक पहुंचने के लिए दो मिनट बहुत कम है.
 
फिच ने अपनी किताब द न्यू नेकेड द अल्टीमेट सेक्स एजूकेशन फॉर अप्स को लॉन्च किया. इस किताब में उन्होंने सेक्स से जुड़ी सभी प्रॉबल्म की चर्चा की है. फिच के अनुसार सेक्स का औसत समय 7.3 मिनट है जो महिलाओं के आइडल समय से सिर्फ 4 मिनट कम है. 
 
इससे पहले जर्नल ऑफ सेक्सुअल मेडिसिन में छपी एक रिपोर्ट में चेक सायकोलॉजिस्ट पेटर वेस और स्टुअर्ट ब्रॉडी ने पाया कि अगर आप अपनी महिला पार्टनर को बेड पर खुश करना चाहते हैं तो फोरप्ले के बजाय सेक्स ज्यादा टाइम तक करें.
 

Tags

Advertisement