Advertisement

प्यार रखना है बरकरार तो सुबह से करें शुरुआत

आज के दौड़-भाग वाले लाइफस्टाइल में पार्टनर के बीच प्यार और रोमांस खत्म होते जा रहे हैं. लेकिन आपकी थोड़ी सी मेहनत आपके लव लाइफ में रोमांस का तड़का लगा सकती है.

Advertisement
  • January 9, 2016 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
दिल्ली. आज के दौड़-भाग वाले लाइफस्टाइल में पार्टनर के बीच प्यार और रोमांस खत्म होते जा रहे हैं. लेकिन आपकी थोड़ी सी मेहनत आपके लव लाइफ में रोमांस का तड़का लगा सकती है. इसकी शुरुआत आप सुबह से कर सकते हैं.
 
पार्टनर के पसंद का गाना प्ले करें
सुबह का समय बहुत हल्का और शांति भरा होता है. इस समय आप अपने पार्टनर के साथ रोमांस बढ़ाने के लिए उनकी पसंद का गाना प्ले कर सकते हैं. कई लोगों को सुबह-सुबह गाने सुनने की आदत होती है. लेकिन क्या आपको पता है सुबह में गाने क्लासिकल गाने सुनना आपके लाइफ मे रोमांस को बढ़ाता है.
 
स्माइल के साथ अपने पार्टनर को जगाए
सबसे जरूरी ये है कि सुबह के समय जब आप अपने पार्टनर को जगाने जाएं तो आपके चेहरे पर मुस्कान हो. 
 
पार्टनर के माथे पर किस करें
दिन की शुरुआत करने में आप अपने पार्टनर के माथे पर किस करें. इससे आपका केयर और प्यार दिखता है और पूरे दिन आप खुशमिजाज रहते हैं. इससे आपके और आपके पार्टनर के बीच अच्छी बॉन्डिंग रहती है. इसे आप अपने आदत में शामिल करें. इससे प्यार बढ़ता है.
 
पार्टनर के पसंद का  ब्रेकफास्ट बनाए
सुबह उठकर आप चाहें तो अपने पार्टनर के लिए उनकी पसंद का ब्रेकफास्ट बना सकते हैं. 
 
आई लव यू जरुर बोलें
सुबह-सुबह अपने पार्टनर के कानों में आई लव यू जरुर कहें. आपका ऐसा करना आपके पार्टनर को स्पेशल महसूस कराएगा.
अगर उन्हें बिस्तर पर ही चाय पीने की आदत है तो उनकी पसंदीदा चाय बनाकर आप उन्हें दे सकते हैं. 
 
रोमांटिक डेट प्लान करें
न करेंअगर आप दोनों के पास छुट्टी का पूरा दिन है तो आप एक रोमांटिक सा डे प्लान कर सकते हैं. इससे आप दोनों के बीच का लगाव और बढ़ेगा. आज की दौड़ लाइफस्टाइल में पार्टनर को टाइम नहीं देने से तकरार बढ़ जाती है. ये टिप्स आपके लव लाइफ में चार चांद लगा देगी.
 
 
 

Tags

Advertisement