Advertisement

न्यू ईयर को बनाना है खास, तो ये ब्यूटी टिप्स देंगी साथ

इस न्यू ईयर अगर आप हॉट एंड ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो आपके लिए हमारे पास कुछ हिट ब्यूटी टिप्स हैं. इससे आप अपनी लुक को चेंज कर सकती हैं और दोस्तों को भी इसका एडवाइस दे सकती हैं. इससे आप न्यू ईयर पार्टी में छा जाएंगी.

Advertisement
  • December 28, 2015 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. इस न्यू ईयर अगर आप हॉट एंड ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो आपके लिए हमारे पास कुछ हिट ब्यूटी टिप्स हैं. इससे आप अपनी लुक को चेंज कर सकती हैं और दोस्तों को भी इसका एडवाइस दे सकती हैं. इससे आप न्यू ईयर पार्टी में छा जाएंगी.
 
बालों को कलर जरूर करें
अपने लुक को चेंज करना हैं तो अपने बालों को लाल या गोल्डन कलर करें. यह कलर परमानेंट नहीं होते इसलिए एक या दो दिन रखने के बाद अगर आपको अच्छा न लगें तो आप इसे हटा सकते हैं.
 
वैक्सिंग करें
वैक्सिंग पेनफुल लगता है लेकिन कहते हैं न कि बिना दर्द के कुछ नहीं मिलता. वैक्‍स के दर्द का अनुभव मजाक से ज्यादा कुछ नहीं है. साथ ही अच्‍छे परिणाम को पाकर आप अगली बार वैक्सिंग से प्‍यार करने लगेंगी.
 
 
परफेक्ट रेड लिपस्टिक का इस्‍तेमाल
परफेक्‍ट रेड लिपस्टिक को लगाना आसान नहीं है और कुछ लड़कियां इसे लगाने की कोशिश भी नहीं करती. लेकिन आपने अगर पहले इसे कभी नहीं लगाया तो एक बार पार्टी में रेड लिपस्टिक जरूर लगाएं. हालांकि कई लड़कियां को ये कम आकर्षक लग सकती है लेकिन इससे आपकी सुंदरता और आत्‍मविश्‍वास में परिवर्तन देखने को मिलेगा.
 
 
 
सही डियोड्रेंट का इस्तेमाल करें
किसी भी पार्टी में जाने से पहले अच्छे फ्रेग्नेंस वाले डियो का इस्तेमाल करें. इसका असर आपकी पर्सनालिटी पर भी पड़ता है.
 
 
अपने लुक के साथ एक्सपीरिमेंट करें
अपने लुक को बदलने के लिए कुछ ऐसा करें जिसे बदलने से आप हमेशा डरते थे. अपने बालों को छोटा कटवा लें, नाखूनों को रंगे और आपकी आंखों को हमेशा से अच्‍छी लगने वाली ड्रेस को ट्राई करें.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement