Advertisement

दोस्त को करते हो प्यार, CHILL हो कर इज़हार करो न यार

दोस्ती अक्सर प्यार में बदल ही जाती है और अक्सर यह हादसा लड़कों के साथ ज्यादा होता है. ऐसे में दिल की बात कहने में लड़के को काफी हिचक होती है क्योंकि उन्हें डर लगता है कि कहीं दोस्ती खतरें में न पड़ जाए.

Advertisement
  • December 27, 2015 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दोस्ती अक्सर प्यार में बदल ही जाती है और अक्सर यह हादसा लड़कों के साथ ज्यादा होता है. ऐसे में दिल की बात कहने में लड़के को काफी हिचक होती है क्योंकि उन्हें डर लगता है कि कहीं दोस्ती खतरें में न पड़ जाए. आप भी अगर ऐसे ही प्रॉबल्म से सफर कर रहें है तो आपके लिए कुछ खास टिप्स
 
हंसी तो फंसी
लडकियां जानती हैं कि लडकों को खुशमिजाज लडकियों के साथ रहना ज्यादा अच्छा लगता है इसलिए लड़की अगर आपको पसंद करती है तो वो जरूर आपसे हंस कर बात करती होगी. 
 
बात करते हुए बालों में हाथ फेरना
लड़की आपसे बात करते समय अपने बालों में हाथ फेरती है रहती है यानी आप उसे पसंद हैं. यह इशारा है कि वह आपका ध्यान खींचना चाहती है.
 
साथ में ज्यादा वक्त बिताना
लड़की ज्यादा समय आपके साथ घूमने फिरने के लिए और वक्त बिताने के लिए तैयार रहती है तो इसका साफ मतलब है कि वो आपको पसंद करती है. 
 
आई कॉन्टैक्ट 
लड़कियों का आंखों में आंखे डाल कर बात करने का मतलब है कि वे आपकी बात सुनना चाहती हैं. अगर वे आपसे आंखें चुराती हैं तो समझिए आपसे बात करने में उनकी दिलचस्पी नहीं है.
 

Tags

Advertisement