नई दिल्ली. सर्दी का मौसम शुरु हो गया है. सर्दियों में हवा में नमी कम होने के कारण बाल रूखे हो जाते है. जिससे बालों का ख्याल रखने में काफी प्रॉबल्म होती है. ऐसे में बालों को नरम और चमकदार बनाए रखने के लिए हेयर केयर रूटीन जरूर अपनाएं.
बाल धोने से पहले कंडीशनर लगाए
बाल धोने से पहले कंडीशनर को स्कैल्प से लेकर बालों के हेयर टिप तक लगाए. इससे आपके बालों का माइस्चर दोबारा लौट आएगा और ये ज्यादा शाइनी और हेल्दी दिखेंगे.
कैप न पहनें
जहां तक हो सके कैप का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इसे उतारने के बाद बाल काफी उलझ जाते हैं. इससे बचने के लिए बालों को घना बनाने वाला किसी भी लोशन (वॉल्यूमाइजिंग स्प्रे) को बालों पर लगाएं.
जैल या वैक्स यूज करें
रूखे बालों से बचने के लिए विंटर ब्यूटी रेजीम में जैल या वैक्स का इस्तेमाल जरूर करें
ऑइल लगाए
घर से बाहर जाते हुए कैप पहनना पड़े तो हाथ में थोड़ा-सा ऑइल लगा लें और स्ट्रैंड्स पर हाथ फेरें.