नई दिल्ली. केला एक ऐसा फल है जो हर मौसम में मिलता है. आप इसे रेगुलर डाइट के साथ-साथ ब्यूटी प्रॉडक्टस के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. केले का इस्तेमाल आप अपने चेहरे के साथ-साथ बालों में भी कर सकते है.
ब्यूटी टिप्स के रूप में केले का इस्तेमाल ऐसे करे:
केले को मैश करके, हनी के साथ मिलाकर लगाएं
केले को मैश करके उसमें दूध और हनी मिलाकर लगाने से चेहरे में चमक आ जाती है.
मैश केले को बालों में लगाए
केले को मैश करके बालों में लगाने से बाल नर्म, मुलायम और चमकदार हो जाते हैं.
स्क्रब के रूप में
केले को मैश करे उसमें थोड़ी चीनी मिलाए और उसे चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करे. इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा.