Advertisement

मोटापे से फर्क नहीं पड़ता, अपने शरीर को कीजिए प्यार

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में प्लस साइज महिलाएं बिकनी में सड़कों पर उतरी. जी चौकिए मत यह बॉडी लव नाम के प्रोजेक्ट को अंजाम देने के लिए ऐसा किया गया हैं. जिसमें महिलाओं ने काले रंग की बिकनी पहनकर सड़कों पर वॉक किया और यह संदेश दिया कि बॉडी किसी भी साइज का हो उस बॉडी पर गर्व जरूर करें.

Advertisement
  • December 16, 2015 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बर्लिन. जर्मनी की राजधानी बर्लिन में प्लस साइज महिलाएं बिकनी में सड़कों पर उतरी. जी चौकिए मत यह बॉडी लव नाम के प्रोजेक्ट को अंजाम देने के लिए ऐसा किया गया हैं. जिसमें महिलाओं ने काले रंग की बिकनी पहनकर सड़कों पर वॉक किया और यह संदेश दिया कि बॉडी किसी भी साइज का हो उस बॉडी पर गर्व जरूर करें. 
 
पेशे से फोटोग्राफर और प्लस साइज मॉडल सिल्वाना डेंकर जो इस प्रोजेक्ट को लीड कर रही है उन्होंने कई महिलाओं को बिना किसी शर्म के अपनी बॉडी को स्वीकारते हुए सड़कों पर चलने को कहा. वो इस प्रोजेक्ट को म्यूनिच, कोबलेंज, हैमबर्ग और कोलोग्न में भी कर चुकी हैं. 19 दिसंबर को इस प्रोजेक्ट को लिपजग, रोस्टोक और अन्य जगहों पर किया जाएगा. बाद में इस परेड में कुछ मर्दों ने भी हिस्सा लिया.
 

Tags

Advertisement